जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी से मिले राजद नेता रौशन…पुलिस अनुमंडल कार्यालय व मुफस्सिल थाना स्थानांतरण होने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया…
जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी से मिले राजद नेता रौशन…पुलिस अनुमंडल कार्यालय व मुफस्सिल थाना स्थानांतरण होने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिले के युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार ने आज शनिवार 28 सितंबर को जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी से मुलाकात कर धुसमुरी विशनपुर पंचायत, भदास दक्षिणी, भदास उत्तरी, कासिमपुर और कोठिया पंचायत के आम लोगों को मुफस्सिल थाना और पुलिस अनुमंडल खगड़िया के स्थानांतरण होने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया । युवा राजद नेता रौशन कुमार ने आवेदन के माध्यम से जिला प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि खगड़िया प्रखण्ड अंतर्गत खगड़िया प्रखंड के पांच पंचायत धुसमुरी विशनपुर, भदास दक्षिणी , भदास उत्तरी , कासिमपुर और कोठिया पंचायत के वर्तमान थाना मुफस्सिल से स्थानांतरण करते हुए गंगौर थाना कर दिया गया । वहीं सदर पुलिस अनुमंडल को स्थानांतरण करते हुए पुलिस अनुमंडल अलौली कर दिया गया जो की कहीं से भी न्यायोचित नहीं है ।यह निर्णय आम आवाम का आर्थिक शोषण ,शारीरिक और मानसिक दोहन का कारण बन गया है । पांच पंचायत के लोग त्राहिमाम है कि आखिर जब उक्त पांचों पंचायत के लोग 10 किलोमीटर की दूरी तय करने पर मुफस्सिल थाना और खगड़िया पुलिस अनुमंडल तक आसानी से पहुंच जाते थे उसके बाद भी अंचल कार्यालय ,सदर अनुमंडल कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, सदर अस्पताल खगड़िया , पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, जिला अधिकारी का कार्यालय की दूरी 10 किलोमीटर की दूरी तय करने पर आसानी से पहुंच जाते थे तो किस आधार पर गलत सर्वे करके वर्तमान थाना की दूरी 18 किलोमीटर एवं वर्तमान पुलिस अनुमंडल की दूरी 32 किलोमीटर कर दिया गया। यह सर्वे कहीं से आम लोगों के हित में नहीं है। हर लोग जिला मुख्यालय से जुड़कर के रहना चाहते हैं लेकिन क्या कारण है कि उक्त पांच पंचायत के लोगों को जिला मुख्यालय से दूर करने का तरह-तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है , जिससे पांच पंचायत के लोग पूरी तरीके से
त्राहिमाम है सिर्फ और सिर्फ वहां के लोग अपने सब्र का बांध बांधकर बैठे हुए हैं की सरकार और प्रशासन हमें जरूर न्याय देगी । लेकिन यदि न्याय नहीं मिलता है तो उक्त पांच पंचायत के लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ सख्त निर्णय के साथ मजबूती से आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।यहां तक की पांच पंचायत के लोग तमाम तरह के सरकारी लाभ को लेना छोड़ देंगे और आने वाले वक्त में चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय करेंगे तो उसे स्थिति में समाज के लिए कहीं से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। इसलिए जिला प्रभारी मंत्री के माध्यम से बिहार सरकार और खगड़िया जिला प्रशासन से अनुरोध है अभिलंब उक्त समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि आम लोग चैन की नींद सो सके ,जबकि सरकार की मंशा होती है लोगों को सहज सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार के इस मनसा पर कुछ ओछे पुलिस पदाधिकारी द्वारा गलत सर्वे के माध्यम से पानी फिरता दिख रहा है। जबकि उक्त क्षेत्र के कई पंचायत में 100 से अधिक हत्याएं एवं लूटपाट से लेकर गंभीर अपराध की घटना होते रहा है । इस परिस्थिति में उक्त सभी पंचायत को पुनः पूर्ववत्त मुफस्सिल थाना और पूर्ववत सदर पुलिस अनुमंडल खगड़िया ही रखा जाए आम लोगों की सुरक्षा एवं क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए धुसमुरी विशनपुर पंचायत एवं भदास पंचायत के बीच एक स्थाई पुलिस थाना स्थापित करने की कृपा की जाए जिससे आम लोगों को ससमय सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress