वायदों के साथ पूर्व पंसस मो यजदानी ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन … विकास के मुद्दों पर जिताने की अपील
वायदों के साथ पूर्व पंसस मो यजदानी ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन … विकास के मुद्दों पर जिताने की अपील…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार सदर प्रखंड जलकौड़ा से पूर्व समिति मो. यजदानी ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। नामांकन के उपरांत उन्होंने कहा कि वे मुखिया पद से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का मुख्य मकसद है कि मुखिया बनते ही बी.पी.एल. परिवार जो इंद्रा आवास से बंचित रह गए हैं उन्हें इंद्रा आवास दिलाने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी वायदा किया कि मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा मजदूर भाइयों को काम दिलाने का प्रयास करेंगे। आगे कहा कि गरीब बहनो की शादी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत राशि दिलाने का हर संभव प्रयास, असहाय विधवा गरीब बुजुर्ग जो पेंशन से वंचित रह गए हो उन्हें पेंशन दिलाने का हर संभव प्रयास , राशनकार्ड से वंचित लोगों को राशनकार्ड दिलाने का प्रयास, विकलांग भाइयों को ब्लाक द्वारा तीन पहिया साइकिल दिलाने का प्रयास , स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत जो घर शौचालय राशि से वंचित रह गया हो उसे शौचालय निर्माण के लिए राशि दिलवाने का प्रयास, सरकारी योजना के तहत हर जरूरतमंदो को सीधा फायदा दिलाने का हर संभव प्रयास, पंचायत में आए गरीब जनता के लिए एक-एक पैसे को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने नही देंगे तथा समय-समय पर पंचायत के हर एक-एक घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुन कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास वे करेंगे।समय-समय पर आमसभा लगा कर पंचायत के विकास व समस्याओं पर विचार विमर्श होगी। पंचायत के सभी वर्गों के साथ मिलकर पंचायत के विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे।सरपंच, पंच, वार्ड मिम्बर एवं अभिभाकों के साथ मिलकर एक कमिटी की गठन कर ग्रामीण लोगों के आपसी विवाद का निस्तारण करना एवं नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाना होगा । चौक-चौराहे पे उपद्रव मचाने वाले को प्रशासन के द्वारा सुधारने का प्रयास रहेगा।प्रत्येक वर्ष मैट्रिक व इंटर में 90%या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र -छात्राओं को उनके मनोवल बढ़ाने के लिए शिक्षक व अभिभाकों के साथ मिलकर पुरुस्कार देने का काम , शिक्षा के प्रति शिक्षक अभिभाक एवं युवा साथियों के साथ मिलकर समय-समय पर प्रतियोगिता करवाने का प्रयास एवं छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के वे पुरुस्कार की व्यवस्था भी करेंगे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक




