श्रद्धांजलि सभा में नम आँखों से याद किये गए दिवंगत जदयू नेता संजय सिंह कुशवाहा…जो अच्छे कर्तव्य करते हैं उनकी कृति कभी नहीं मरती: अनुराधा

श्रद्धांजलि सभा में नम आँखों से याद किये गए दिवंगत जदयू नेता संजय सिंह कुशवाहा…जो अच्छे कर्तव्य करते हैं उनकी कृति कभी नहीं मरती: अनुराधा…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ लोकप्रिय समाजसेवी एवं जदयू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता स्व संजय सिंह कुशवाहा की प्रथम पुण्यतिथि पर लोगो ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मालूम हो कि स्मृति-शेष जदयू नेता संजय सिंह कुशवाहा के याद में अनुराधा कुटीर (बिजली ग्रिड रोड) में स्मृति समागम सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों, शिक्षाविदों, कवियों,पत्रकारों एवं सर्वदलीय राजनीतिक दल के नेताओं सहित परिजनों द्वारा स्व कुशवाहा के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया। साथ ही संजय सिंह कुशवाहा अमर रहे का गगनभेदी नारे लगाए गए।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री डॉ रेणू कुमारी कुशवाहा ( बड़ी भाभी) ने कहा कि उनके छोटे देवर स्व संजय जी के मन में कभी भी किसी के प्रति कपट नहीं था।वे सबको मान सम्मान देते थे और दूसरों के काम के लिए हमेशा तैयार रहते थे।उनकी कृति कभी नहीं भूलाया जा सकता है।
वहीं उनके बड़े भाई विजय सिंह ने कहा कि सोनेलाल मेहता पार्टी को ईमानदारी व वफादारी से सिंचे जो कतई भूलाया नहीं जा सकता है।
दिवगंत की पत्नी व मौर्य गैस एजेंसी की प्रोपराइटर अनुराधा कुमारी ने सभा में मौजूद सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पति स्व संजय जी दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे काम किए हैं। समाज के पिछड़े-गरीबों को मदद करने के लिए हर संभव आगे रहते थे। वे सभी परिवार मजबूती के लिए जो वे काम किए हैं उसी का अनुसरण कर आगे ले जा रहे है। वे आज हम लोगों के बीच भले ही नहीं रहे पर उनकी कृतित्व एवं व्यक्तित्व सदा स्मरणीय रहेगा।
सभा को पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, हर्षवर्धन, राजवर्धन (पुत्र), अमर कुमार सिंह, जदयू नेता संदीप केडिया, पप्पू सिंह (सरपंच), धनपत जैन, रामानंद प्रसाद सिंह, जदयू नेत्री नीलम वर्मा, अमरेंद्र कुमार बंटू, दीपक कुमार, अमित कुमार ,संजय जयसवाल एल, दीपक सिंह, सुशील वर्मा, दीपक महतो सहित दर्जनों विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं, शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए स्व कुशवाहा जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चे अर्थों में महान बिभूति बताया।सबों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close