समाजसेवी ज्योतिष मिश्रा ने एक मेधावी छात्र की पढ़ाई का उठाया बीड़ा… इस सराहनीय कार्य की हो रही है सर्वत्र चर्चा

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

समाजसेवी ज्योतिष मिश्रा ने एक मेधावी छात्र की पढ़ाई का उठाया बीड़ा… इस सराहनीय कार्य की हो रही है सर्वत्र चर्चा

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिले का एक छात्र गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में था. उसके पास किताब खरीदने और स्कूल की फीस भरने के पैसे नहीं थे. इस बात की जानकारी स्थानीय पिंकेश कुमार को हुई, उन्होंने अपने शिक्षक व समाजसेवी ज्योतिष मिश्रा को पूरी जानकारी से अवगत कराया। समाजसेवी ज्योतिष मिश्रा उक्त छात्र की मदद का हाथ बढ़ाया. उन्होंने छात्र को 10 वीं तक की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाया और आगे की पढ़ाई पूर्ण कराने का भरोसा दिया. समाजसेवी व कोसी साइंस क्लास के प्रबंध निदेशक ज्योतिष मिश्रा की मदद से अब छात्र की पढ़ाई में गरीबी बाधा नहीं बनेगी. वह उत्साहित है और आगे पढ़ने को लालायित भी है. जब ज्योतिष मिश्रा को इस बात की जानकारी मिली कि छात्र के माता पिता दिब्यांग हैं, और घर की स्थिति काफी खराब है। जिस कारण बच्चे को पढ़ाई फीस की वजह से छोड़ने की बाध्यता आ गई थी। श्री मिश्रा ने छात्र को प्रोत्साहित किया और कहा कि आज से कोई भी परेशानी हो तो आप बेझिझक मुझसे कहे. हर समस्या को दूर किया जाएगा. वहीं ज्योतिष मिश्रा के छात्र पिंकेश ने बताया कि शिक्षादान से बढ़कर कोई दान नहीं है। शिक्षा में मदद से न केवल उस छात्र के वर्तमान को सुरक्षित कर रहे हैं बल्कि उसके भविष्य को संवारने में भूमिका अदा करते हैं।

वहीं शिक्षक नेता मनीष सिंह ने बताया कि भले ही सरकारें बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के दावे कर रही है, लेकिन आज भी समाज में ऐसे अनेक बच्चे मौजूद हैं, जिनकी पढ़ाई परिवारों की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अधर में है। श्री मनीष सिंह कहते हैं कि ज्योतिष मिश्रा जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और अपने समाजसेवी कार्यों में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने सहित अन्य सराहनीय कार्य का जिम्मा भी संभाला है।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close