खगड़िया में 23 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम…डीएम की समीक्षात्मक बैठक में परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जारी
खगड़िया में 23 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम…डीएम की समीक्षात्मक बैठक में परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जारी
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 30.01.2024 को जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 के आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक समाहरणालय स्थित मुख्य सभागार में आयोजित की गई।उक्त परीक्षा दिनांक 01.02.2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 12.02.2024 को समाप्त होगी। जिले में 23 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु गश्तीदल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। आज सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया एवं विधि-व्यवस्था को बनाए रखना के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। निदेशित है कि, प्रत्येक परीक्षा तिथि को यह कठोरतापूर्वक सुनिश्चित किया जाए की किसी भी परिस्थिति में परीक्षा-कक्ष में कार्यरत वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े किसी भी कर्मी के पास मोबाइल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ना रहे। साथ ही, परीक्षा केंद्र में उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाए जिनके पास प्रवेश पत्र एवं एक फोटो-युक्त पहचान पत्र हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जो कि जिला परीक्षा नियंत्रक हैं, उन्हें निर्देश दिया गया है कि छात्राओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर महिला वीक्षकों की ही प्रतिनियुक्ति की जाए। इसके अलावा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को श्रुतिलेख की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress