दिवंगत नारायण बिहारी प्रसाद उर्फ राजा बाबु की स्मृति में एक दिवसीय राज्य स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न…
दिवंगत नारायण बिहारी प्रसाद उर्फ राजा बाबु की स्मृति में एक दिवसीय राज्य स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिले के जाने माने समाजसेवी दिवंगत नारायण बिहारी प्रसाद उर्फ राजा बाबु की स्मृति में एक दिवसीय राज्य स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 जनवरी 2023 को जिले के गौशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में किया गया। उक्त प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शेखरम, संघ के उपाध्यक्ष मनिष कुमार सिंह, प्रदुम्न कुमार सिंह, अध्यक्ष रंजित कान्त वर्मा, अधिवक्ता राजिव प्रसाद, बैडमिंटन संघ के पुर्व सचिव जैनेंद्र नाहर, शील्पि वर्मा, रंधिर कुमार सिंह , स्वराज इंडिया के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त, युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नागेन्द्र त्यागी, राहुल चन्दा, उदय शंकर, अमलेश मौर्यवंश, मदन मोहन सिंह , हॉकी के विकास कुमार, अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अंतिम सातवें राउंड के बाद पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मुंगेर के जाने माने समाजसेवी सह पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिव शंकर यादव थे। मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजा बाबु के सामाजिक कार्यो में मुझे साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वे हमेशा दीन दुखियों और समाज के अंतिम व्यक्ति के बारे में चिंतन और उसे उपर उठाने का प्रयास करते रहे। जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लव रणधीर ने बताया की इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अभिषेक राज सह निर्णायक राजकुमार एवम गुलशन कुमार के देख रेख में संपन्न हुआ । स्पेशल गेस्ट डॉ प्रेम , डॉ सोहन कुमार सिन्हा ,दीपक सिन्हा ने भी बिजेताओ को पुरस्कृत किया ।
परिणाम: 1. सीव प्रिया भारद्वाज (6), 2.रुद्र वीर सिंह (6),3.अभिषेक सोनू 4.दिवाकर प्रसाद सिंह (5.5), 5.सुभम कुमार (5.5), 6.प्रशांत कुमार सिंह(5),7.आनंद शेखर (5),8.उत्तम कुमार (5),9.हर्ष वर्धन राज (5),10.हर्ष राज (5 अंक) , प्रतियोगिता में छोटे प्रतिभागी भी सम्मानित किए गए जिसमे माधव कुमार यशवंत , स्वेता कुमारी,स्वस्तिका सिंह ,विष्णु वैभव,रियांश राज,स्वराज कुमार,मयंक कुमार,मिहिर केतुमान,जयंत तुलस्यान ,अध्यन खेरिया,आदित्य वर्धन ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress