खगड़िया: उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शैक्षणिक योजनाओं की दी गई जानकारी : प्रधानाध्यापक
खगड़िया: उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शैक्षणिक योजनाओं की दी गई जानकारी : प्रधानाध्यापक
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 19 जनवरी 2024 को
रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नन्हकू मंडल टोला में बिहार सरकार द्वारा पठन-पाठन के लिए आवश्यक संसाधनों और चल रहे तमाम शैक्षणिक योजनाऐं की जानकारी छात्र-छात्राओं व अभिभावक को देने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाध्यापक दिवाकर पंडित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।जबकि मंच संचालन संस्कृत शिक्षक हीरालाल शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार के द्वारा शैक्षणिक स्तम्भ की मजबूती के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जमकर चर्चा की।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री बालक- बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री सीविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्मार्ट क्लास,उच्चकोटि के शिक्षकों की नियुक्ति , बाल विवाह, जन संख्या नियंत्रण,महिला सशक्तिकरण सहित समाज कल्याण विभाग, श्रम संसाधन, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग आदि फ्लैगशिप योजनाएं की जानकारी देते हुए कहा कि इन सब योजनाओं के बदौलत शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। चूंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बिहार सरकार कटिबद्ध हैं जिसे प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है। यही कारण है कि 18 वर्षों के अंतराल में बालक-बालिकाओं के बीच शैक्षणिक इम्यूनीटि पावर बढ़ा है।फलस्वरूप यूपीएससी और बीपीएससी जैसे प्रतियोगिता में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राएं सफलता हासिल कर रहे हैं।
वहीं चौथम प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक ने सरकार के द्वारा संचालित शैक्षणिक योजनाऐं की जानकारी देते हुए छात्र छात्र-छात्राऐं व अभिभावकों को जागरूक किया और कहा कि शिक्षा प्राप्त कर ही गरीबी को दूर भगा सकते हैं।साथ ही छात्र-छात्राऐं से नियमित विद्यालय आने पर बल दिया ।ताकि सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हो परिवार, समाज तथा राज्य का सम्मान बढ़ा सके।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्थापना की वरीय लिपिक नीतू कुमारी, शिक्षकों- शिक्षिकाएं में क्रमशः अशोक कुमार,रविन्द्र कुमार, विजय कुमार, महर्षि कणाद, रंजीत कुमार, सीमा कुमारी, दीपशिखा, कुन्ती कुमारी, सुधा कुमारी, पप्पू कुमार, किरण कुमारी, मयंक प्रियदर्शी,कम्प्यूटर शिक्षक गुलशन कुमार यादव,राजेश यादव,ईशा देवी, श्रीराम पासवान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress