खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष रखी शहर सुरक्षा तटबंध निर्माण की मांग…सीएम से मिला आश्वासन: राकेश पासवान शास्त्री 

खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष रखी शहर सुरक्षा तटबंध निर्माण की मांग…सीएम से मिला आश्वासन: राकेश पासवान शास्त्री

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि गत बुधवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताबदी समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक के दौरान जदयू सुप्रीमो व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां जनता दल यूनाइटेड के खगड़िया जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल से फीडबैक लिया,  जिलाध्यक्ष द्वारा खगड़िया में चल रही तैयारी की जानकारी दिए जाने पर सीएम प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं जिलाध्यक्ष श्री मंडल द्वारा खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध निर्माण कार्य करवाने का अनुरोध किए जाने पर सीएम ने साकारात्मक आश्वासन दिया और उक्त कार्य हेतु तुरंत जल संसाधन मंत्री संजय झा को त्वरित अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
श्री शास्त्री ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूं ही सम्पूर्ण बिहार के साथ खासकर खगड़िया के विकास को लेकर का भी विशेष ध्यान देते रहे हैं जिस कारण आज फरकिया और दियारा क्षेत्र भी जिला मुख्यालय से जूड़ कर चौतरफा विकास किया है।उन्होंने शहर सुरक्षा तटबंध निर्माण का आश्वासन मिलने पर सीएम नीतीश कुमार तथा जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल को पार्टी एवं जिला वासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।
युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी ने सी एम के द्वारा जिला अध्यक्ष को शहर सुरक्षा तटबंध निर्माण का आश्वासन मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सीएम व जिला अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
मौके पर जदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य नीलम वर्मा, जिला महासचिव दिलीप पोद्दार,युवा जदयू के जिला कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, रंजन कुमार साह, मो0 जमशेद आलम एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के पदाधिकारियों ने भी बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है ।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close