महाघोटाला REO की सड़क पर …ग्रामीण कार्य विभाग, गोगरी (खगड़िया) प्रमण्डल पर करोड़ों- अरबों रुपये लूट व कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार का लगा आरोप… आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों ने इस घोटाले को बेपर्द किया… मामला खगड़िया डीएम के चौखट तक पहुंचा..
महाघोटाला REO की सड़क पर ...ग्रामीण कार्य विभाग, गोगरी (खगड़िया) प्रमण्डल पर करोड़ों- अरबों रुपये लूट व कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार का लगा आरोप... आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों ने इस घोटाले को बेपर्द किया... मामला खगड़िया डीएम के चौखट तक पहुंचा..
महाघोटाला REO की सड़क पर …ग्रामीण कार्य विभाग, गोगरी (खगड़िया) प्रमण्डल पर करोड़ों- अरबों रुपये लूट व कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार का लगा आरोप… आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों ने इस घोटाले को बेपर्द किया… मामला खगड़िया डीएम के चौखट तक पहुंचा.. गोगरी/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने जिलाधिकारी, खगड़िया के पदनाम सप्रमाण एक 14 पन्नों का पत्र कार्यालय अधीक्षक के यहां सुपुर्द करते हुए कानुनी कार्रवाई हेतु अनुरोध किया है। मालूम हो कि संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियन्ता ने अपने विभागीय पत्र पत्रांक 961 (अनु0 दिनांक 1.8.2019) द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल गोगरी (ख्रगड़िया) का ब्यौरा आरटीआई अन्तर्गत भेजा था। इस प्रेषित सूचना में सरकार की विभिन्न सड़क निर्माण योजनाओं को पूरा होने और करोड़ों रुपये भुगतान की बात उजागर हुई हैं। लेकिन दर्जनों कार्य योजनाओं में एक भी योजना गुणवार्तापूर्ण और ईमानदारीपूर्वक सरजमीं पर साकार नहीं है। जब वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने संबंधित विभाग के कुछ सहायक अभियन्ताओं से फोन पर आग्रह किया कि वे सिर्फ किसी एक कार्यस्थल का नाम बतायें, जहां प्रेसटीम पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत होने का प्रयास करे। आश्चर्य है कि संबंधित स. अभियन्ता असमर्थता जाहिर कर बात टाल गये। नियमानुसार सर्वप्रथम इस घोर भ्रष्टाचार की लिखित जानकारी डीएम महोदय को दी गई हैं। इसके बाद मामले को प्रामाणिक तथ्यों के आलोक में माननीय पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दर्ज कराकर राष्ट्रहित के लिए आगे जाने की बाद आवेदक मधुर ने स्वीकार की हैं। जारी