राजस्थान सरकार द्वारा वहां डॉक्टरों के विरोध जनविरोधी Right to Health Bill पारित करने पर बिहार आईएमए ने घोर आपत्ति का किया ऐलान
राजस्थान सरकार द्वारा वहां डॉक्टरों के विरोध जनविरोधी Right to Health Bill पारित करने पर बिहार आईएमए ने घोर आपत्ति का किया ऐलान..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 26.03.2023 को आई.एम.ए. बिहार के राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक डा. श्याम नारायण प्रसाद, अध्यक्ष, आई.एम.ए. बिहार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में डा. सहजानन्द प्रसाद सिंह, डा. कैप्टन वी. एस. सिंह, डा. सच्चिदानन्द कुमार, डा. बसंत सिंह, डा. बिमल कुमार कारक, डा. अजय कुमार, डा. सुनील कुमार, डा. संजीव रंजन कुमार सिंह, डा. अशोक कुमार, कर्नल डा. अहमद अंसारी, डा. अभय कुमार चैधरी, डा. रणजीत कुमार (भासा), डा. अनिल कुमार सिंह, डा. महेश प्रसाद सिंह (भासा), डा. ब्रजनन्दन कुमार, डा. शत्रुध्न किशोर, डा. दिनेष कुमार, डा. सौरभ कुमार, डा. राशिद, डा. हसरद अब्बास (भासा) इत्यादि चिकित्सक शामिल थे।
आई.एम.ए. बिहार राज्य शाखा के सभी सदस्य राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सकों के विरोध के बाबजूद जनविरोधी ‘‘राईट टू हेल्थ बिल’’ को पारित किये जाने से दुःखी एवं आक्रोषित है। यह बिल आम जनों को संविधान के धारा-21 के अंतर्गत सरकार से राईट टू लीव अधिकार से बंचित करने का प्रयास है। सरकारें स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने दायित्व को प्राईवेट सेक्टर पर बिना किसी खर्च फेंक कर उन्हें बर्बाद करने पर उतारू है। किसी न किसी रूप में केन्द्र एवं सभी राज्य सरकारें एक जैसा कदम उठा रही है। राजस्थान सरकार जबतक इस जनविराधी काला कानून (राईट टू हेल्थ बिल) को वापस नहीं लेती है तब तक आई.एम.ए. बिहार इसका हर स्तर विरोध करना जारी रखेगी।
राष्ट्रीय आई.एम.ए. ने दिनांक 27.03.2023 (सोमवार) को राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाने की घोषणा की है। इस दिन देश भर में चिकित्सक काला पट्टी बाॅंध कर काम करेंगे। राजस्थान एवं केन्द्र सरकार को अपना ज्ञापन भेंजेगे, आम सभा करेंगे जिसमें राजस्थान के साथियों के समर्थन में प्रस्ताव पारित करेंगे एवं भविष्य में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए तैयार होंगे। राष्ट्रीय आई.एम.ए. द्वारा घोषित 27 मार्च 2023 के आंदोलन में आई.एम.ए. बिहार सभी अन्य चिकित्सीय संगठनों से भी साथ देने की अपील करता है।
आई.एम.ए. बिहार इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ प्रोफेसर डा. संजय कुमार, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, फारमोकोलाॅजी विभाग, नालन्दा मेडिकल काॅलेज, पटना को सकुषल बरामदगी नहीं किये जाने की घोर भत्र्तसना करता है। डा. संजय कुमार को लापता हुए पच्चीस दिन बीत चूके हैं और इस बाध्यकारी परिस्थिति के मद्देनजर आई.एम.ए. बिहार राज्य शाखा बिहार सरकार से माॅंग करती है कि वे लापता डा. संजय कुमार की सकुषल बरामदगी के लिए अविलंब इसकी जाॅंच सी.बी.आई से कराने की घोषणा करें।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक