Asia Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में की है धमाकेदार शुरुआत…इंडिया टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया… उन्हें जीत पर बधाई : पीएम
Asia Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में की है धमाकेदार शुरुआत…इंडिया टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया… उन्हें जीत पर बधाई : पीएम
नई दिल्ली/कोशी एक्सप्रेस/ टी20 एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया। मैच खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने जीत के तुरंत बाद ही ट्वीट में कहा, ‘टीम इंडिया ने आज एशिया कप 2022 के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया। उन्हें जीत पर बधाई।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भारत के इस शानदार जीत पर ट्वीट किया, ‘क्या रोमांचक मैच था। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खेलों की खूबसूरती यही है कि यह कैसे देश को प्रेरित और एकजुट करते हैं। जबर्दस्त हर्ष और गर्व की अनुभूति।’
बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक मोहम्मद रिजवान ने 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक भुवनेश्वर कुमार चार विकेट हासिल किए जबकि हार्दिक पांड्या को तीन विकेट मिला। इसके अलावा अर्शदीप को दो और आवेश ने भी एक विकेट लिए। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। भारत को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 32 रन की जरूरत थी और भारतीय बल्लेबाजों ने दो गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की दमदार बल्लेबाजी से भारत ने 19.4 ओवर में 148 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया।
भारत ने लिया बदला
भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था। इसके साथ ही भारत ने 2021 की हार का बदला ले लिया है।(सा.)
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक