जय खगड़िया: डा. विवेकानंद के सपनों की दूसरी कड़ी में एक लाख लोगों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जांच अभियान टीम चल पड़ी… सेवा भावना को साकार करते हुए प्रामाणिक डाटा स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा- डाॅ. अमर सत्यम

……………………………………………………………………………………………………………”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””’………………………………………………………………………………..…………………………………………………………………………………जय खगड़िया: डा. विवेकानंद के सपनों की दूसरी कड़ी में एक लाख लोगों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जांच अभियान टीम चल पड़ी…
सेवा भावना को साकार करते हुए प्रामाणिक डाटा स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा- डाॅ. अमर सत्यम…. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार शहीद प्रभुनारायाण श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग काॅलेज एण्ड पारामेडिकल संस्थान के चिकित्सकों, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने जिले के लगभग एक लाख लोगों की निःशुल्क ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जांच अभियान में अपनी उर्जा झोंक कर अद्भूत मिसाल पेश किया है । बताया गया है कि इस अभियान को तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक लाभान्वित होंगे।
मालूम हो कि उक्त स्वास्थ्य संस्थान के संस्थापक डा. विवेकानंद एवं आर्थों सर्जन डा. अमर सत्यम ने जय खगड़िया बैनर तहत आयोजित कार्यक्रम में शहीद प्रभुनारायाण की प्रतिमा को नमन करते हुए माल्यार्पण किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त स्वास्थ्य संस्थान द्वारा हमेशा शहीद प्रभुनारायाण की ्रपतिमा को साक्षी मानकर जनकल्याणार्थ संकल्प धारण कर सरजमंी पर साकार किया जाता रहा है। प्राकृतिक विपदाओं में भी इस स्वास्थ्य संस्थान के संस्थापक डा. विवेकानंद द्वारा दवाईयां निःशुल्क बांटी जाती रही हैं। उन्होंने हमेशा जिले के लोगों का दर्द महसूस किया है ।
विदित हो कि खगड़िया एक छोटा जिला है, अनेक प्रकार की समस्याओं से यहां की जनता जूझती रही है, लेकिन यह कर्मवीरों और धरतीपुत्रों की भूमि है। आज जिले में जय खगड़िया की गूुज गली-गली और घर-घर सुनाई दे रही हैं, हमारी धरती का एक मध्यम वर्गीय परिवार का पुत्र सरकारी मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए राज्य सरकार, भारत सरकार के सामने झोली फैलाकर खड़ा है। यह सच है कि अदद एक मेडिकल काॅलेज की स्थापना से खगड़िया की धरती पर डाक्टरों की नई नस्लें पैदा होंगी… मरीजों का इलाज सुलभ होगा और धरती गौरवान्वित होगी। इस सपने को साकार करने में डा. विवेकानंद की संघर्षमय यात्रा प्रशंसनीय है जिले के लोग सदियों तक याद रखेंगे। जय खगड़िया

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image
Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close