सावधान: फर्जीबाड़े का अभियुक्त सहरसा जेल में बंद जितेन्द्र मिश्रा व जागो मण्डल द्वारा फर्जी बैंक ‘‘द कोशी सेण्ट्रल को-ऑपरेटिब सोसायटी लि. और बिहार को-ऑपरेटिब क्रेडित सोसायटी लि0 की अनेक प्रतिबंधित शाखायें प्रतिदिन हजारों मासूम लोगों को ठग रही हैं… प्रशासन और पुलिस की आंखों के सामने इन फर्जी बैंकों के तथाकथित दलालों पर कानून का नियंत्रण नहीं.. क्यों ?- आर.एम.पी. मधुर की रिपोर्ट

…………………………………….”””””””””””””””””””…………………………….………………………..……………………………… सावधान: फर्जीबाड़े का अभियुक्त सहरसा जेल में बंद जितेन्द्र मिश्रा व जागो मण्डल द्वारा फर्जी बैंक ‘‘द कोशी सेण्ट्रल को-ऑपरेटिब सोसायटी लि. और बिहार को-ऑपरेटिब क्रेडित सोसायटी लि0 की अनेक प्रतिबंधित शाखायें प्रतिदिन हजारों मासूम लोगों को ठग रही हैं…
प्रशासन और पुलिस की आंखों के सामने इन फर्जी बैंकों के तथाकथित दलालों पर कानून का नियंत्रण नहीं.. क्यों ?- आर.एम.पी. मधुर की रिपोर्ट…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार मधेपुरा (गणेशपुर) थाना पुरैनी निवासी जितेन्द्र मिश्रा पे. शशिभूषण मिश्रा एवं सुपौल निवासी जागो प्रसाद मण्डल विगत 9.7.2019 को लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी और फर्जी बैंक संचालन के आरोप में संबंधित थाना द्वारा गिरफ्तार कर सहरसा मण्डल कारा भेज दिया गया था। बताया गया है कि बिहार सरकार निबंधन, सहयोग समितियां, बिहार(पटना) द्वारा प्रेषित विज्ञप्ति 7 नि0(विधि-12) विविध48/2016 अन्तर्गत आम सूचना समाचारपत्रों में प्रकाशित (6.5.2018) कराई गई थी कि ‘‘ दी कोशी सेण्ट्रल को-ऑपरेटिब सोसायटी लि.’’ सहरसा जिसकी निबंधन सं.- बीआर-05-00-00-000टीएच-021/2004 है जो समिति के विरुद्ध विधिनुकूल कार्य नहीं करते हुए गैर-कानुनी तरीके से जमा लिये जाने, जालसाजी, ठगी, धोखाधड़ी, फर्जी नियुक्ति एवं वित्तीय अनियमितता की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है, समिति के एमडी जितेन्द्र मिश्रा के विरुद्ध सदर थाना, सहरसा काण्ड संख्या 123/13, बख्तियारपुर थाना काण्ड काण्ड सं0 64/13, बेगूसराय थाना काण्ड सं.-214 एवं काण्ड संख्या-300/99 भा.द.वि. की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज हैं। इसकी जांच एवं कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया व कटिहार को दिया गया है।। विदित हो कि महेशखूंट थाना काण्ड संख्या 91/16 दिनांक 5.10.16 अन्तर्गत दर्ज एफआईआर प्राथमिकी में फर्जी बैंक संचालक जितेन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोगों पर आरोप है। इस काण्ड में फर्जी बैंक संचालक व अन्य लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपये मोहनपुर ठुठी, चैथम निवासी महानंद सिंह पे0 परमानंद सिंह से ठग लिया था। स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि अनेक लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर तथा बिहार के विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त करने का झांसा देकर ठगा गया । आश्चर्य है कि आजतक महेशखूंट में ठगी का धंधा चल रहा है।
अतः आमजनों को इस समिति और फर्जी बैंक से सावधान व सजग रहने की सूचना संबंधित विभाग द्वारा प्रसारित कराई गई। विदित हो कि महेशखूंट थाना काण्ड संख्या 91/16 दिनांक 5.10.16 अन्तर्गत दर्ज एफआईआर प्राथमिकी में फर्जी बैंक संचालक जितेन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोगों पर आरोप है। इस काण्ड में फर्जी बैंक संचालक व अन्य लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपये मोहनपुर ठुठी, चैथम निवासी महानंद सिंह पे0 परमानंद सिंह से ठग लिया था। स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि अनेक लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर तथा बिहार के विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त करने का झांसा देकर ठगा गया । आश्चर्य है कि आजतक महेशखूंट में ठगी का धंधा चल रहा है।
मालूम हो कि इसके वाबजूद नामजद दोनों ठगों ने पुनः बिहार को-ऑपपरेटिब क्रेडित सोसायटी लि. स्थापित कर भागलपुर के गुरुहट्टा चौक पर, तिलकामांझी, शाहकुण्ड सहित सबौर पीरपैंती, नवगछिया, सुल्तानगंज, सन्हौला, बड़ाहाट, कहलगांव, मुंगेर, तारापुर, बांका, रजौन, अमरपुर, बेगूसराय, बलिया, लखीसराय व खगड़िया, महेशखूंट, गोगरी-जमालपुर एवं अन्य स्थानों पर शाखाएं स्थापित करते हुए प्रतिदिन लाखों-करोड़ों रुपये ठगने का गोरखधन्धा कायम किया है।
आश्चर्य है कि सीधे-सादे लोगों को मैनेजर, लेखापाल पदों पर नियुक्ति वास्ते लाखों रुपये रिश्वत भी लिये गये। इस फर्जीबाड़े में स्थानीय लोगों को चूना लगाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन व पुलिस की नजरों से बचने का रहस्य क्या है ? जारी ..

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close