गोगरी: डी.ए.वी.महेशखूंट स्कूल के बच्चों ने नेशनल स्पोटर्स कलस्टर मीट प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सफलता का परचम लहराया…जीवन में सफलता हासिल करने के लिए पठन-पाठन के साथ खेल-कूद भी जरुरी है-दीपक कुमार /प्राचार्य

गोगरी: डी.ए.वी.महेशखूंट स्कूल के बच्चों ने नेशनल स्पोटर्स कलस्टर मीट प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सफलता का परचम लहराया...जीवन में सफलता हासिल करने के लिए पठन-पाठन के साथ खेल-कूद भी जरुरी है-दीपक कुमार /प्राचार्य

…………………………………….”””””””””””””””””””…………………………….………………………..……………………………… ……….. गोगरी: डी.ए.वी.महेशखूंट स्कूल के बच्चों ने नेशनल स्पोटर्स कलस्टर मीट प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सफलता का परचम लहराया…जीवन में सफलता हासिल करने के लिए पठन-पाठन के साथ खेल-कूद भी जरुरी है-दीपक कुमार /प्राचार्य… गोगरी/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार डी.ए.वी.महेशखूंट ने नेशनल स्पोटर्स कल्सटर मीट प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया। बताया गया कि तीन दिवसीय नेशनल स्पोटर्स कलस्टर मीट (दिनांक 14.10.19 से 16.10.19) खेलकूद प्रतियोगिता डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल इटावानगर बेगूसराय में आयोजित की गई। डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के 1500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल महेशखूंट के बच्चों ने वालीवाॅल में उपविजेता का खिताब प्राप्त किया तथा इस प्रतियोगिता में टीम कप्तान रीषभ कुमार ने अपने पूरे साथियों के साथ अदभुत खेल का प्रदर्शन किया। इस क्रम में जूड़ो एवं कराटे में छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन कर दिया । इस मौके पर प्राचार्य श्री दीपक कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि पढाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है । अभी तो यह सफलता की प्रथम सीढ़ी है।उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को आगे बहुत कुछ करना है । इसके साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना उन्होंने कीे। बच्चों को आगे बढ़ाने में शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार पाठक एवं नाजिया खातून का अहम् भूमिका रही। साथ ही यह भी बताया गया कि वालीवाॅल नेशनल खेल के लिए डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल महेशखूंट के चार बच्चों का चयन भी हुआ है। इस सफलता को प्राप्त करने में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close