भागलपुर: DIG महोदय ध्यान दें- दहेजलोभी बैंक मैनेजर पति ओंकारनाथ अर्पण अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी रिम्पा उर्फ लूसी को कमरे में बंद कर बुरी तरह मारापीटा और हत्या करने की कोशिश की …. जख्मी हालत में लूसी अपने परिजन के साथ जान बचाकर लोदीपुर थाना पहुंची…
…………………………………….”””””””””””””””””””…………………………….………………………..……………………………… ……….. भागलपुर: डीआईजी महोदय ध्यान दें- दहेजलोभी बैेक मैनेजर पति ओंकारनाथ अर्पण अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी रिम्पा उर्फ लूसी को कमरे में बंद कर बुरी तरह मारापीटा और हत्या करने की कोशिश की …. जख्मी हालत में लूसी अपने परिजन के साथ जान बचाकर लोदीपुर थाना पहुंची… भागलपुर/कोशी एक्सप्रेस/ अभी अभी आज दिनांक 19 अक्टूबर 019 को समय लगभग 4 बजे संध्या को भागलपुर से हमारे संवाददाता द्वारा एक अत्यंत संवेदनशील घटना की खबर आई है कि भागलपुर मुख्यालय स्थित लालचक भट्ठा रोड निवासी इलाहाबाद बैंक के भ्रष्ट व विवादित मैनेजर ओंकारनाथ अर्पण (पदस्थापित स्थान लखीमपुर खीरी, इलाहाबाद) ने अपने पिता स्व0 भोला प्रसाद के श्राद्धक्रम में आये ससुराल पक्ष के लोगों के सामने अपनी पत्नी रिम्पा उर्फ लूसी (एक बच्चे की मां) को दस लाख रुपये दहेज नहीं लाने के आक्रोश में बुरी तरह लाठी, डण्डा, लात, घूसा से मारापीटा और जलील किया। जब कमरे में बन्द उक्त महिला की चीख सुनाई पड़ी… ससुराल प़क्ष के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए अपनी जान बचाकर वहां ने निकल पड़े।
बताया गया है कि यह लोदीपुर थाना क्षेत्र है की घटना है, जहां पीड़ित शादीशुदा लड़की अपने परिजनों के साथ पहुंची है।
मालूम हो कि इस लोमहर्षक घटना में शामिल शादीशुदा लड़की के पति ओंकारनाथ अर्पण पे. स्व. भोला प्रसाद, सास मीणा देवी, भैंसुर विश्वास उर्फ़ चंदन, सुरज, ननद निहारिका उर्फ लक्की एवं राखि शामिल हैं। इन लोगों ने एक मासूम शादीशुदा लड़की को जान से मार देने की साजिश की थी लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने किसी तरह उसे बचाकर पुलिस थाना की ओर कूच कर गये और अभी भी इन लोगों को डर है कि इन पर जानलेवा हमला किया जा सकता है।
बताया गया है कि पीड़ित शादीशुदा लड़की के पिता विनय प्रसाद सिन्हा व्यवहार न्यायालय मुंगेर से सेवानिवृत सरकारी कर्मी हैं और वे मेडिकल ट्रीटमेंट पर हैं।
जानकारी मिली है कि इस घटना के पूर्व भी पटना में महिला के पति ओंकारनाथ अर्पण ने अपनी पत्नी और साले पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद संबंधित थाना में उक्त आरोपी पति अर्पण ने सशर्त बाउन्ड पेपर बनाकर वायदा किया था कि वह अपनी पत्नी को कभी दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं करेगा।