खगड़िया जदयू द्वारा आयोजित किया गया भव्य भीम चौपाल… सीएम नीतीश कुमार अम्बेडकर के सपने को साकार कर रहे हैं: महेश्वर हजारी

खगड़िया जदयू द्वारा आयोजित किया गया भव्य भीम चौपाल… सीएम नीतीश कुमार अम्बेडकर के सपने को साकार कर रहे हैं: महेश्वर हजारी

  1. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 02 अप्रैल 2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत्त बरैय पंचायत सरकार भवन के मैंदान में जदयू द्वारा भव्य खगड़िया अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल का आयोजन किया गया।आगत अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। पश्चात मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी तथा बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की।जबकि मंच संचालन की भूमिका में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बेहतर भूमिका निभाई। आगत अतिथियों का अंग वस्त्र, माला एवं बुके से तथा ऐंग कुमारी व ज्योति कुमारी द्वारा स्वागत गान से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल व ईर्द-गिर्द जदयू के झण्डा और बैनर से पटा हुआ था।

अपने उद्घाटन भाषण के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने जो संविधान में एससी-एसटी ओबीसी ईबीसी मेन्यूरिटी,महिलाएं, छात्रों एवं गरीब सवर्णों के लिए जो अधिकार दिये हैं,समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आगे बढ़ाने के लिए,शिक्षा से कोसों दूर व्यक्तियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, सामाजिक कुरीतियों से निजात दिलाने के लिए जो विचार दिये उस विचारों व सिद्धांतों को अपना कर अपनी सारी ऊर्जा बिहार और बिमारियों के लिए लगा रहे हैं।केंद्रीय बीजेपी की सरकार गरीब छात्र-छात्राऐं का हक छीन लिया है।छात्रवृत्ति बन्द कर दी है।लेकिन लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बूते बिहार के पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था किये हैं।मुख्यमंत्री जी हर क्षेत्र में महिलाएं को आगे बढाने का काम किये हैं।पंचायत व नगर परिषद् चुनाव में इन वर्गों के साथ महिलायें को 50 प्रसेंट आरक्षण दिया गया।जिसका परिणाम है कि आज महिलायें मुखिया, सरपंच, जिला पार्षद्, जिप अध्यक्ष, मेयर ,उप मेयर,नगर सभापति, उप सभापति आदि पद प्राप्त कर अपने क्षेत्र के विकास की बात करते हैं यह देन नीतीश कुमार की है।नीतीश कुमार बाबा साहब के विचारों को अपनाकर उनके सपने को साकार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज केन्द्रीय बीजेपी सरकार देश के सभी प्रमुख संस्थानों को निजी लोगों के हाथ में दे रहा है।युवाओं को नौकरी कहाँ से मिलेगी।आज संविधान के खिलवाड़ किया जा रहा है।संविधान खतरे में है।भाजपा लोकतंत्र का समुल नष्ट करने पर तुला हुआ है।संविधान बचेगा तो हम राजनीति कर सकते हैं।देश में महंगाई और वेरोजगारी चरम पर है।देश के गुजरात में प्रति युनिट 4 रू पर बिहार के साथ नाइंसाफ़ी कर 5.4की दर से ले रही है।लिख लिजिए 2024 में यदि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो हमलोगों का आरक्षण खत्म कर देगी।इसलिए अभी से हीं सतर्क रहे और भाजपा को आगे सभी चुनाव में करारा जबाब दें।तभी देश,संविधान और देश के लोकतंत्र बच सकते हैं।
वहीं बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर, फूले,लोहिया, जयप्रकाश एवं कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के पदचिन्हों पर चल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किये हैं।उन्होंने बरैय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बंगराहा को उत्क्रमित कर कन्या उच्च विद्यालय में परिणत करने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ केन्द्रित निकम्मी बीजेपी सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।हमारी सरकार हर तबके के तरक्की के लिए योजनाऐं चला रखी है।शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार काफी डबलप किया है।
भीम चौपाल को कार्यक्रम प्रभारी व जदयू प्रदेश महासचिव मुकेश विद्यार्थी,जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल , पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व एम एल सी सोनेलाल मेहता,प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,पूर्व प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री व मनीष कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,युवा जदयू अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल,पूर्व प्रमुख परमानन्द राय,प्रखण्ड अध्यक्षों में राजनीति प्रसाद सिंह, रामप्रकाश सिंह, लोहा सिंह, अशोक राय,नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल,प्रोफेसर मुन्ना कुमार,शनिचर सदा,छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बरैय पंचायत की मुखिया वीणा देवी, सरपंच सोनी कुमारी,अनुज शर्मा, अंगद कुमार,दीपक पासवान,रोमेन कुशवाहा,भागरथी पासवान,मुखिया रंजीत पासवान,किरणदेव करण, ललन कुमार मुखिया,विकास राय ,लालबाबू राय , मंजीत राय,बुलबुल यादव, सुनील कुमार बब्लू, कुन्दन कुमार यादव, गोपाल राय,राजेश राय आदि सैकडों की संख्या में जनप्रतिनिधी, महिला पुरुष उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल ने किया।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close