खगड़िया: Koshi Science Classes के छात्र एवं छात्राओं ने जिले में फिर से लहराया परचम…छात्र-छात्राओं की सफलता में ही हमारे संस्थान की सफलता झलकती है मनीष कु. सिंह/ CMD

खगड़िया: Koshi Science Classes के छात्र एवं छात्राओं ने जिले में फिर से लहराया परचम…छात्र-छात्राओं की सफलता में ही हमारे संस्थान की सफलता झलकती है मनीष कु. सिंह/ CMD
खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/ जिले का लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कोशी साइंस क्लासेस ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए इस बार पुनः टॉपर बनाने का काम किया। संस्थान द्वारा प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ है कि दीपराज कुमार( पिता प्रमोद पंडित ) जो कि कंजरी का रहने वाला है, ने 461 अंक लाकर विज्ञान संकाय में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोशी साइंस क्लासेस के लगभग 500 छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता पाई । 400 से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 50 से अधिक है। वहीं डिसिटंक्शन अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 125 के करीब है। छात्र छात्राओं के इस सफलता पर कोशी साइंस क्लासेस के संचालक ने सफल परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिया। बताते चले कि कोशी साइंस के बच्चों ने यह रिकार्ड लगातार 8 वर्षों से कायम रखा है। बताते चले की दीपराज कुमार के 461 अंक के बाद गौरव कुमार 460, जीवश कुमार 448, धर्मवीर कुमार 445, आनंद कुमार 442, अन्नु कुमारी 440, पाण्डव कुमार 437, सुमन कुमार 434, सादका अफरोज 433, गुड़िया कुमारी 430, कुन्दन कुमार 428, गुलशन कुमार 428, निकेश कुमार 426, प्रेम शकर कुमार 426, प्रहलाद कुमार 424, स्नेहा कुमारी 421, शिवांजली कुमारी 416, गायत्री कुमारी 415, पम्मी कुमारी 414 बंटी कुमार 414, मनीष कुमार 414, ऋतिक कुमार 413, आरती कुमारी 412, अवती कुमारी 411,अभिषेक कुमार 409, अंकिता कुमारी 407, निकेश कुमार 406, वर्णित कुमार 402, अक्षय कुमार 402, आकृति कुमारी 400, सोनाली कुमारी 400, मुस्कान कुमारी 400 के साथ- साथ लगभग 10 ‘दर्जन बच्चों के रिजल्ट पूरे जिले में बेहतर रहे हैं। इस रिजल्ट को देखकर कोशी साइंस क्लासेस के सीएमडी मनीष कुमार सिंह, डायरेक्टर राजीव कुमार चौहान एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ज्यातिष मिश्रा के साथ-साथ कोशी साइंस क्लासेस के सभी शिक्षक एवं कर्मी हरिशंकर राय, अवधेश कुमार, मुन्ना कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद हसन, मोहम्मद निजाम, स्वतंत्र कुमार, राकेश कुमार , राजेश कुमार, राजा कुमार आदि काफी उत्साहित हैं। मनीष कुमार सिंह ने जिले के सभी सफल बच्चों को बधाई दी तथा जो भी बच्चे असफल हुए है उन्हें पुनः तैयारी कर बेहतर रिजल्ट लाने की शुभकामनाएं दिया है।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close