पत्रकार आरएमपी मधुर ने फीता काट कर किया बाबू धाना होटल फास्ट फूड एंड स्वीट कॉर्नर का उद्घाटन…
पत्रकार आरएमपी मधुर ने फीता काट कर किया बाबू धाना होटल फास्ट फूड एंड स्वीट कॉर्नर का उद्घाटन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 28 नवंबर 2022 को नया नगर बन्नी एनएच 31 शिव मंदिर चौक समीप नव प्रतिष्ठान बाबू धाना होटल फास्ट फूड एंड स्वीट कॉर्नर का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बाबू धाना होटल के संस्थापक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां शुद्ध देसी घी की मिठाइयां सहित चार्ट, डोसा व फास्ट फूड उपलब्ध होगा. वही पनीर पकोड़ा, ब्रेड पकोड़ा सहित विभिन्न तरह के नाश्ते उचित रेट में उपलब्ध होंगे।
इधर अनीश कुमार, लाल मोहन सिंह, अजय कुमार अमीन ने बताया कि ग्राहकों को सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी की मिठाई , नाश्ता और फास्ट फूड सहित भोजन उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. आगे उन्होंने बताया कि हमारी दुकान में पर्याप्त स्थान है जिसमें ग्राहकों को बैठने के लिए अच्छी क्वालिटी की कुर्सी टेबल सहित शांत वातावरण के माहौल में ग्राहक परिवार के साथ बैठकर नाश्ता का आनंद ले सकेंगे. आगे उन्होंने बताया कि होटल परिसर में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
उद्घाटनकर्ता बिहार के वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने विश्वास व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के साथ उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध होगी।
दुकान के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि पूर्व में उनका ढाबा महेशखुंट समीप वर्षों से चल रहा है और लोगों को स्वादिष्ट खाना, मिठाई का स्वाद वे वर्षों से दे रहे हैं, वही स्थानीय क्षेत्रवासियों की मांग थी और उनकी दिल्ली इच्छा थी कि उनका एक मिष्ठान भंडार हो इसे ध्यान में रखते हुए बाबू धाना होटल फास्ट फूड एंड स्वीट कॉर्नर का उद्घाटन हुआ.
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक