क्राइम: उप सरपंच आनंद के साथ मारपीट करने वाला नामजद आरोपी बेखौफ …अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं…दहशत में परिजन…

@राजेश सिन्हा की रिपोर्ट…

क्राइम:

उप सरपंच आनंद के साथ मारपीट करने वाला नामजद आरोपी बेखौफ …अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं...दहशत में परिजन…क्राइम: उप सरपंच आनंद के साथ मारपीट करने वाला नामजद आरोपी बेखौफ ...अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं...दहशत में परिजन...

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं ,वहीं पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है, उक्त बातें पीड़ित जनता की फरियाद आपको किसी भी समाचार पत्र या सोशल मीडिया में देखने व सुनने को मिलेगी।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू बगीचा निवासी उपसरपंच आनंद कुमार के साथ बीते  24 मई 2022 को  नामजद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी हालत में छोड़कर भाग गए। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी हालत में आनंद कुमार को स्थानीय रेफरल अस्पताल गोगरी में समुचित इलाज हेतु भर्ती कराया।घायलवस्था में
उपसरपंच की मोबाइल की दुकान रोहरी चौक पर है।
उप सरपंच आनंद ने लिखित आवेदन संबंधित थाना को देते हुए बताया है कि उसके मोबाइल दुकान पर 10 नामजद आरोपी दुकान पर आकर एक सिम खरीदा और जानबूझ कर 10 रुपए के लिए उसके साथ मारपीट व जख्मी कर दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। वहीं आरोपियों ने गल्ले से दस हजार रूपया सहित अनेक मोबाइल तथा अन्य सामान ले लिया। वहीं हल्ला होने पर स्थानीय लोग पहुंच गए, तब आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।क्राइम: उप सरपंच आनंद के साथ मारपीट करने वाला नामजद आरोपी बेखौफ ...अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं...दहशत में परिजन...
आवेदन प्राप्त होते ही संबंधित थाना ने सभी दस नामजद आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तहकीकात में जूट गई ।
उप सरपंच व मोबाइल दुकानदार आनंद कुमार ने प्रेस को रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सके हैं और सभी आरोपी बेखौफ सीना तानकर गांव में घूम रहे हैं जिसके कारण वे तथा उनके परिवार वाले दहशत में हैं।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close