खगड़िया: डीलर अशोक यादव द्वारा कम वजन व अधिक राशि व राशन नहीं देने का उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप … मामल पहुंचा जिला प्रशासन के पास …

खगड़िया IMA -IDA चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वायरस का लिया प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज...

खगड़िया: डीलर अशोक यादव द्वारा कम वजन व अधिक राशि व राशन नहीं देने का उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप … मामल पहुंचा जिला प्रशासन के पास

खगड़िया: डीलर अशोक यादव द्वारा कम वजन व अधिक राशि व राशन नहीं देने का उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप ... मामल पहुंचा जिला प्रशासन के पास ...खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मानसी प्रखंड अंतर्गत चूकती ग्राम वार्ड 13 के ग्रामीणों की शिकायत पर विगत 21 फरवरी 22 को प्रेस टीम संबंधित क्षेत्र पहुंचकर आरोपी दबंग डीलर अशोक कुमार यादव द्वारा राशन वितरण की घोर अनियमितता ओं की प्रमाणित रुप से कैमरे में रिकॉर्ड किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए 22 फरवरी 22 को जिलाधिकारी महोदय के यहां प्रशासनिक स्तर से भौतिक सत्यापन कराने व विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की मांग प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर द्वारा की गई।
मालूम हो कि 23 फरवरी 22 को जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव के यहां भी पत्रकार मधुर द्वारा परिवाद दर्ज करा कर ग्रामीणों को न्याय दिलाने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त डीलर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई।
दर्ज मामले में दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत सहित एक ग्रामीण विष्णु देव यादव पिता स्व मिश्री यादव का आरोप भी लिखा गया है कि उक्त ग्रामीण को वर्ष 2017 से ही राशन नहीं दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2016 में भी दर्जनों प्पीड़ित ग्रामीणों सहित तत्कालीन मुखिया नरेश प्रसाद साहनी एवं लगभग सभी वार्ड सदस्यों ने आरोपी डीलर की अनियमितताओं के विरुद्ध जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। लेकिन दबंग उक्त डीलर के संबंध में ग्रामीणों ने प्रेस को खुलकर बताया कि डंके की चोट पर डीलर द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी वर्षों से होती रही है और गरीब जनता तड़पती रही।
पत्रकार मधुर ने कहा कि ऐसे गंभीर आरोपों की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच पड़ताल प्रशासन को करने की चुनौती है, जिसे अब जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एडीएम के यहां दर्ज करने की बात आ पड़ी।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close