खगड़िया: धुतौली पंचायत के हर एक जनप्रतिनिधि का समर्थन RJD एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव के नाम : पार्वती कुमारी, मुखिया
खगड़िया: धुतौली पंचायत के हर एक जनप्रतिनिधि का समर्थन RJD एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव के नाम : पार्वती कुमारी, मुखिया..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार को पूर्व नगर सभापति सह राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव चौथम प्रखंड के धुतौली, तेलौछ, चौथम सदर पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया और एम एल सी चुनाव में मदद करने की अपील की और कहा कि वे लगातार दस वर्षों तक नगर सभापति के पद पर आपके जैसे ही नगर पार्षद के सहयोग से नगर सभापति रहा कभी भी उनके मान सम्मान में कमी नहीं किया सभी पार्षद के वार्ड में काम दिया जिसके बदौलत सभी लोग लगातार तीन बार से जीतते आ रहे हैं और मुझे ही नगर परिषद खगड़िया के सभापति पद पर निर्विरोध चुना दो टर्म वे रहे और महिला सीट हो जाने पर उनकी पत्नी सीता कुमारी को नगर सभापति के पद पर निर्विरोध चुना।खगड़िया नगर परिषद में अधिकांश नगर पार्षद तीन टर्म से जीतते आ रहे हैं। ये सब ऐसा इसलिए हो रहा कि खगड़िया नगर परिषद के सभी प्रतिनिधि के वार्ड में विकास का कार्य करता हूँ और वे जनता को जो चुनाव में वादा किये थे वो काम के माध्यम से पूरा करते हैं।
खगड़िया नगर परिषद के प्रतिनिधि के तरह ही मैं तमाम त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि का सम्मान उनका अधिकार और सुरक्षा दिलाने का कार्य करूँगा। विकड कार्य में जो भी समस्या आयेगी उसको दूर करूँगा। आप सभी जब भी मुझे याद कीजियेगा मैं आपके यहाँ आपके समस्या के समाधान के लिए खड़ा रहूँगा।
धुतौली पंचायत की मुखिया पार्वती कुमारी ने पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया और अपने पंचायत वोट देने और दिलवाने की बात कही।
मौके पर धुतौली पंचायत के डॉ दीपक कुमार , पूर्व जिला परिषद सदस्य अजित सरकार, युवा राजद नगर अध्यक्ष विक्की आर्य राजद नेता अमित भास्कर, सुमित कुमार भगत, मनीष कुमार , नंदकिशोर यादव आदि मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक