जिप क्षेत्र संख्या 6 से पूनम देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर कहा – मेरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है…
जिप क्षेत्र संख्या 6 से पूनम देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर कहा – मेरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ जिला परिषद क्षेत्र संख्या -06 से पूनम देवी ने शुक्रवार 8 अक्टूबर 2021 को सदर4 अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद पूनम देवी ने कहा कि वे लगातार दस वर्षों से भी ज्यादा समय से अपने पति सुनील चौरसिया के साथ आम लोगों की सेवा कर रही हैं। अपने जिला परिषद क्षेत्र संख्या -06 में जितने के बाद आमलोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रयास करूँगी जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क और आमलोगों की जरूरत के लिए काम करूँगी।
सुनील चौरसिया ने कहा कि मैं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के साथ विगत दस वर्षों से समाज आम आवाम का सेवा करते आ रहा हूँ। हमेशा जन समस्याओं को लेकर आंदोलित रहता हूँ।आंदोलन के बल पर बहुत सारे जन समस्याओं का निदान करवाया। मैं वादा करता हूँ कि मेरा उम्मीदवार अगर जीतता है तो मैं युवाओं के लिए
प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान बनवाऊँगा। विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करवाऊंगा। आम लोगों की सेवा के लिए 24 घण्टा उपलब्ध रहूँगा।
नामांकन में संजय यादव, संजय सिंह, कुंजबिहारी पासवान, रामदेव यादव,पूर्व जिला परिषद अजित सरकार,चंदन पासवान, गुड्डू साह सहित रंसौंक, मारर उतर, मारर दक्षिण ,गौड़ा शक्ति, रहीमपुर उत्तरी पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक