स्व. रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर लोजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन…
स्व. रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर लोजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 8 अक्टूबर 2021को जिला लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में पदम् भूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री दलित सेना एवं लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर अपने दिवंगत नेता को याद किया। दिवंगत नेता को याद करते हुए जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि आदरणीय रामविलास पासवान साहब हमेशा सभी जाति धर्म के गरीब दलित पिछड़ों की आवाज बनकर रहे। पच्चास साल से ऊपर का उनका बेदाग राजनीतिक जीवन रहा। पासवान साहब हमेशा भारतीय राजनीति में एक विचारधारा एवं प्रेरणा श्रोत बनकर रहेगें। उनकी कृति एवं कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर स्व पासवान साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि बड़े साहब ने लोजपा एवं दलित सेना का गठन दलित पिछड़ों एवं सभी समाज के गरीब गुरुवो मजदूर किसानों की हक अधिकार की खातिर किया लेकिन कुछ निजी स्वार्थ रखने वाले लोगों ने उनके द्वारा बनाए धरोहर पार्टी एवं बंगला को स्वार्थ पूर्ति हेतु बर्बाद करने का काम किया और ये लोग सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार यानी जदयू का एक प्रकोष्ठ बनकर चिराग पासवान के विरुद्ध काम कर रहे हैं । इसे आप जदयू का रालोजपा या पारस प्रकोष्ठ भी कह सकते हैं। रामविलास पासवान को चाहने वाले हमेशा चिराग पासवान के साथ रहेंगे । सभी कार्यकर्ता ने रामविलास पासवान साहब के विचार धारा को चिराग पासवान के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रतन पासवान सहित जिला उपाध्यक्ष विधानन्द पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार, जिला महासचिव सरुण पासवान, रामविलास पासवान, रविंद्र पासवान, दिनेश पासवान,साजीम रजवी, नवल कुमार, अरुण यादव, विकास कुमार, कामदेव पासवान, अनन्त पासवान, अविनाश पासवान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक