
लोकप्रिय व क्रान्तिकारी युवा नेता मनोहर कु. यादव व नप सभापति सीता कुमारी ने राजद का दामन थामा… मनोहर यादव की लोकप्रियता से हम वाकिफ हैं : तेजस्वी यादव
खगड़िया के लोकप्रिय व क्रान्तिकारी युवा नेता मनोहर कु. यादव व नप सभापति सीता कुमारी ने राजद का दामन थामा… मनोहर यादव की लोकप्रियता से हम वाकिफ हैं : तेजस्वी यादव… पटना-खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज पटना स्थित राजद प्रधान कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत मिलन समारोह में खगड़िया के लोकप्रिय नेता व पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव की प्रेरणा से अभिभूत होकर नगर सभापति सीता कुमारी, शीतल, चैतन्य, शशिकला देवी सहित सैकड़ों लोगों ने राजद पार्टी की सदस्या ग्रहण करते हुए खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , श्याम रजक सहित अन्य राजद के वरीय नेता मौजूूद थे। राजद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए मनोहर यादव ने खगड़िया में माननीय लालू प्रसाद यादव जी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया तथा तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र तेजस्वी जी बिहार के युवा मुख्यमंत्री के रुप में शपथग्रहण करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह तो बिहार के लोगों की भावना है जिसे हम तमाम लोगों को कमर कसकर पूरा करना होगा।
मालूम हो कि खगड़िया की धरती का अत्यंत लोकप्रिय, समाजसेवी और दूरदर्शी युवा नेता मनोहर यादव का सानिध्य बिहार के क्रानित्कारी नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (जाप सुप्रीमो) के साथ रहा है। उन्होंने जिलेवासियों की पुकार सुनकर हर आपदा विपदा में खड़ा होने का साहस किया है।
मिलन समारोह के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुक्तकंठ से कहा कि खगड़िया का लाल मनोहर यादव आज सही जगह पर पहुंचकर राजद का दामन थामने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि मनोहर जी की प्रेरणा से खगड़िया की धरती से आए हुए सैकड़ों गणमान्य लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहणकर पार्टी को मजबूत करने का अपना इरादा व्यक्त किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कोई भी राजनीतिक पार्टी जनसहयोग के बिना अधूरा है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0