खगड़ियाः जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का छठा स्थापना दिवस मनाया गया…पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव का संघर्ष जनहित में समर्पित रहा है- मनोहर यादव
खगड़ियाः जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का छठा स्थापना दिवस मनाया गया…पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव का संघर्ष जनहित में समर्पित रहा है- मनोहर यादव… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 31 अगस्त 2021 को जन अधिकार पार्टी कार्यालय खगड़िया में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव की अध्यक्षता में जाप के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव की उपस्थिति में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के छठे स्थापना दिवस पर जाप कार्यालय कृष्णापूरी बलुआही में झंडोतोलन किया गया ।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आदरणीय पप्पू यादव ने जिस सोच और विचार से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का गठन किया है वह सोच और विचार आज पूरे बिहार में धरातल पर उतर चुका है । जो कि लगातार 6 वर्षों से जन अधिकार पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा बिहार के शोषित पीड़ित वंचित दबे कुचले लिए के लिए संघर्ष के बदौलत जिस तरीके से पूरे बिहार के लोगों के लिए सेवा करने का काम किया चाहे वह बाढ़ का समय हो या सुखाड़ का समय हो करोना काल का समय हो चमकी बुखार का समय हो हर परिस्थिति में जन अधिकार पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना काल से लेकर आज तक अनव्रत बिहार के जनता की सेवा में सेवा और संघर्ष किए हैं और आगे भी करते रहेंगे वही जिला अध्यक्ष जाप लोकतांत्रिक मुखिया कृष्णानंद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आज इस सरकार की गलत नीति और गलत सोच की वजह से जेल में जरूर है लेकिन उनके विचार को यह लोग जेल में कैद नहीं कर पाए उनका विचार आज भी बिहार के लोगों को बिहार के तमाम कार्यकर्ताओं को सेवा और संघर्ष के लिए प्रेरित करता है और सेवा और संघर्ष उन्हीं के विचार से जारी है आज जब बिहार में बिहार के लोगों को किसी भी तरह की समस्याएं होती है तो सबसे पहले जन अधिकार पार्टी और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव जी को याद करते हैं कहीं ना कहीं बिहार के तमाम जनता का आशा और विश्वास बन चुका है जन अधिकार पार्टी वही अपने संबोधन में जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि सेवा और संघर्ष का यदि दूसरा नाम पूरे बिहार में कोई है तो वह जन अधिकार पार्टी है आज जन अधिकार पार्टी का स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को जाप पार्टी कार्यालय में सैकडों लोगों को उनके बीच मिठाइयां बांटी गई एवं उनके रहन-सहन के लिए उनके बीच दिनचर्या में प्रयोग का सामग्री वितरण किया गया जो पप्पू यादव जी का सेवा और विचार का भाव है वही छात्र युवा ,नौजवान ,किसान, मजदूर के हक हुक के लिए उसके अधिकार के लिए लगातार चाहे वह किसान आंदोलन हो चाहे वह छात्र से जुड़ा मामला हो चाहे वह बेरोजगारी से जुड़ा मामला हो चाहे बढ़ती महंगाई से जुड़ा मामला हो चाहे भ्रष्ट प्रशासन भ्रष्ट डॉ डॉक्टर का मामला हो चाहे भ्रष्ट व्यवस्था का मामला हो हर परिस्थिति में जन अधिकार पार्टी संघर्ष करने का काम किया और बहुत सारी चीजों में जीत भी मिली है यही सेवा और संघर्ष आगे भी जारी रहेगा इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अजीत सरकार जाप के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच राम बहादुर आजाद रामदेव यादव ,राजा, छोटू उर्फ आमिर खान ,छात्र नेता जितेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार ,राजा कुमार, सुमित कुमार ,जयकुमार लंबू जी ,मनीष कुमार अन्य लोग उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0