खगड़िया: रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शऩ…केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर हुई नारेबाजी

 खगड़िया: रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शऩ…केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर हुई नारेबाजी
खगड़िया/भाकपा माले, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, महिला मुक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में दो सप्ताह में 50 रूपये तथा व्यवसायिक गैस सिलेंडर में 75 रूपये बृद्धि किये जाने के खिलाफ इस्लामपुर में प्रदर्शन कर गैस सिलेंडर को बहिष्कार किया तथा कचड़े की ढेर पर फेंका !

प्रदर्शन को भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव एवं मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , महिला मुक्ति संगठन के मूंगा देवी ने किया नेतृत्व किया!
प्रदर्शन में पीएम मोदी हाय हाय , पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी मुर्दावाद, बढती मंहगाई बेरोजगारी निजीकरण भ्रष्टाचार तानाशाही व पेट्रोल डीजल गैस के बढती दाम पर रोक लगाओ, गैस को बहिष्कार करो, सिलेंडर को कचड़े की ढेर पर फेंको, नारों को बुलंद किया !
भाकपा माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि मोदी की सरकार रसोई गैस का दाम 350 रुपये से निरंतर बढ़ाकर 1050 रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में कर दिया, वहीं पेट्रोल डीजल के दाम को प्रतिदिन बढाकर 100 से 110 रुपये पार कर मंहगाई बढाकर जनता को लूट रहा है! इस एवज में 23 लाख करोड़ कमाये गये रुपए का हिसाब मोदी सरकार को देना होगा ! श्री यादव ने कहा कि भारतीय बैंक का अरबों खरबों रुपये का ऋणी अडाणी अंबानी सरीखे फरारी पूंजीपति आखिर रेल, एयरलाइंस, बैंक, एलआईसी, दूरसंचार, बिजली, शिक्षा-स्वास्थ्य केंद्र, कोयला खाद्यान्न, खनिज व सभी सरकारी संपदा मोदी सरकार से खरीद कैसे रही है, तथा सरकार बेच कैसे रही है ? जबकि सरकार के कथनानुसार सभी सरकारी विभाग घाटे में है : मोदी व राष्ट्रपति जबाब दें !
किरण देव यादव ने कहा कि सरकार पहले आदत लगाकर फिर आर्थिक शोषण करती है , इसलिए बहिष्कार करने का अपील करते हैं! कहा कि अन्य एक देश में मूल्यवृद्धि के खिलाफ सड़कों पर लोग लाखों गाड़ी लगाकर छोड़ दिया, लाखों लोग सडको पर उतर आये , मजबूर होकर सरकार को मूल्यवृद्धि वापस लेना पड़ा, उक्त आंदोलन से सीख लेने की जरूरत है!
मजदूर नेता सुनील कुमार ने कहा कि पूरे देश में आमजन एक दिन पेट्रोल डीजल गैस पंप व एजेंसी को बहिष्कार करे, खरीदना बंद करे, तो सरकार को घुटना टेकना, झुकना पड़ेगा! इसके लिए किसान मजदूर को संगठित आंदोलन करना होगा!
गैस बहिष्कार आंदोलन में उषा देवी, मूंगा देवी, मीना देवी , रानी ख़ातून, सीमा देवी, रामदेव पासवान, मनीष पासवान, पंकज रजक, फूलचन साह, मनिता देवी, ललन सहनी, शत्रुघ्न तांती, झूलन तांती आदि ने भाग लिया!

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
  • पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
    https://youtu.be/HhQnY7V3vh0

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close