न्यू अपोलो डेंटल क्लिनिक एण्ड इंप्लांट सेंटर में हुआ ‘‘फ्री डेंटल चेकअप’’ का आयोजन…‘ मुँह में किसी प्रकार कीे कोई लक्षण दिखाई दे तो चिकित्सक से सलाह जरूर लें- डा. अमित कु. आनंद

खगड़ियाः न्यू अपोलो डेंटल क्लिनिक एण्ड इंप्लांट सेंटर में हुआ ‘‘फ्री डेंटल चेकअप’’ का आयोजन...‘ मुँह में किसी प्रकार कीे कोई लक्षण दिखाई दे तो चिकित्सक से सलाह जरूर लें- डा. अमित कु. आनंद…. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज डॉक्टर्स डे 2021 के अवसर पर सन्हौली स्थित न्यू अपोलो डेंटल क्लिनिक एंड इंप्लांट सेंटर में निशुल्क डेंटल चेकअप का आयोजन हुआ। है।
मालूम हो कि न्यू अपोलो डेंटल क्लिनिक एंड इंप्लांट सेंटर के संस्थापक व डॉक्टर अमित कु. आनंद ने इस शिविर के दौरान लगभग 50 लोगों के मुंह एवं दांत की जांच किया ।
डॉक्टर अमित कु. आनंद ने लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए एवं निः शुल्क दवा वितरण भी किया। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी में मुंह का खास ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना वायरस मुंह से ही फैलता है। उन्होंने लोगों को फ्री चिकित्सा के साथ ही अपना दिनचर्या भी बदलने को समझाया। जिसमें सुबह उठना, योग, कसरत और खुली हवा में सांस तेजी से लेना और छोड़ना, तेज गति से टहलना जिससे दिल पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा , हरी सब्जियों का सेवन एवं फलों के सेवन करने पर भी ज्यादा जोर दिया। उन्होंने हाथ और मुंह ठीक से साफ करने के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर जांच के दौरान लोगों को मुंह एवं दांतों की देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया साथ ही गरीब लोगों को परामर्श के साथ फ्री दवाई भी दिया गया । डॉक्टर अमित ने लोगों को मुंह में होने वाली बीमारियां एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया दोनों की देखभाल के लिए विशेष रूप से जानकारी दी गई । अमित आनंद ने बताया कि उचित देखभाल एवं साफ सफाई करने से मुँह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है ‘अगर मुँह में किसी प्रकार के कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सक से जरूर सलाह लें ।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close