ABVP रानीसकरपुरा इकाई ने वन महोत्सव के तहत पौधारोपण कर सुरक्षा संरक्षण का लिया संकल्प – अमन पाठक

ABVP  रानीसकरपुरा इकाई ने वन महोत्सव के तहत पौधारोपण कर सुरक्षा संरक्षण का लिया संकल्प – अमन पाठक…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानीसकरपुरा इकाई के द्वारा वन महोत्सव पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया । पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आप में एक अलग छात्र संगठन होने के नाते छात्रों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व अन्य रचनात्मक कार्यक्रम भी करती रहती है इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानी सकरपुरा इकाई के आयाम वन महोत्सव अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पौधारोपण अभियान किया।
इस मौके खगड़िया के नगर सह मंत्री अमन पाठक ने कहा कि वे लोग अपने जीवन में कई प्रकार से उत्सव मनाते हैं । पारिवारिक सामाजिक धार्मिक एवं राष्ट्रीय उत्सवों में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं । परंतु वन महोत्सव इस सबसे बढ़कर ऐसा उत्सव है जो हमारे जीवन को सच्चा सुख प्रदान करता है हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए,! पर्यावरण सेना के अजय क्रांतिकारी ने करो ना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह समस्या पौधारोपण से ही खत्म हो सकती है।मानव के जीवन में वनों का बहुत महत्त्व है द्य पशु पक्षियों से लेकर मानव तक सबके लिए वन बहुत उपयोगी है। वन किसी से कुछ मांगते नही है वो मानव को देने का कार्य करती है।
पेड़ हमें धुप में छाया और फल दृ फुल देते है द्य पेड़ मानव के बहुत उपयोगी होते है द्य वन की प्राकृतिक सुन्दरता और आकर्षण सबसे अच्छी दिखती है द्य
वही इकाई के, सोशल मीडिया प्रभारी दिग्विजय दा एवं प्रखंड संयोजक अंशु पाठक ने बताया कि
वन संरक्षण और धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए एक से सात जुलाई तक चलने वाला कार्यक्रम मनाए जाने वाले वन महोत्सव की तैयारी में एक हफ्ते से जुट गए थे विद्यार्थी परिषद जागरूकता अभियान के तहत कई तरह के पौधे लगाए गए इनमें सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, पाकड़ आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया
वन महोत्सव में सप्ताह भर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। वही परिषद के कार्यकर्ता, ऋतू राज पाठक, अंशु पाठक, अमन पाठक,गगन कुमार इत्यादि

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close