भाजपा ओबीसी मोर्चा की वर्चुअल समीक्षा मीटिंग हुई संपन्न.. प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान सहित अन्य नेताओं ने कोरोना महामारी केे विरुद्ध लड़ कर जीतने का दिया संदेश- संजय खंडेलिया

भाजपा ओबीसी मोर्चा की वर्चुअल समीक्षा मीटिंग हुई संपन्न.. प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान सहित अन्य नेताओं ने कोरोना महामारी केे विरुद्ध लड़ कर जीतने का दिया संदेश- संजय खंडेलिया

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 20 मई 2021 को वीडियो काॅन्फेसिंग के माध्यम से बिहार प्रदेश भाजपा ओ बी सी मोर्चा की समीक्षा मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चैहान कीे अध्यक्षता में संपन्न हुई।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रिय प्रभारी संजय खंडेलिया ने बताया कि उक्त बैठक में विशेष रूप से जुड़े भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के सभी कार्यकर्ता ‘सेवा ही संगठन’के भाव को आत्मसात करते हुए इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों का स्वयं को सुरक्षित रखते हुए डट कर मुकाबला करें । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की आगामी 30 मई तक सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर ध्यान केंद्रित  तथा कोरोना पीड़ितो की यथासंभव मदद करें , वैक्सीनेशन करवाएं और ये सुनिश्चित करने में सहायक हो कि ‘मेरा बूथ कोरोना मुक्त’बने।
प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चैहान ने भी इस महामारी के वक्त ओ बी सी मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सेवाभाव की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मिटींग में जुड़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने भी सभी पदाधिकारियों की हौसलाआफजाई की और आम लोगांे की मदद करते रहने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर भाजपा संगठन सह महामंत्री शिवनारायण जी, ओ बी सी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डा.निखिल आनंद,प्रदेश महामंत्री सह दीघा विधायक डा.संजीव चैरसिया,प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया,प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष यादव,आई टी सेल प्रदेश संयोजक अमृतांश जायसवाल सहित प्रदेश ओ बी सी मोर्चा की टीम के सदस्य शामिल रहे।
प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में जब भाजपा के एक एक कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से इस महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं वही विपक्षी इस समय भी सिर्फ राजनीति कर रहे है। श्री खंडेलिया ने कहा यह समय राजनीति करने का नही है, हमें मिलजुल कर इस महामारी से लड़ने और जीतने का वक्त है।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

On CORONA VIRUS Message to all from the mouth of a five years old girl Roshni sinha
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3067840763534014&id=100009243627701&sfnsn=wiwspmo

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close