खगड़िया: जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के 54वें जन्मदिन के अवसर पर असहाय, जरुरतमंद ठिठुरते हुए अनेक लोगों के बीच सम्मानपूर्वक कंबल का हुआ वितरण… हमारे नेता पप्पू यादव एक व्यक्ति ही नहीं… महान संकल्प, सेवा और संघर्ष के प्रतीक हैं-मनोहर यादव
खगड़िया: जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के 54वें जन्मदिन के अवसर पर असहाय, जरुरतमंद ठिठुरते हुए अनेक लोगों के बीच सम्मानपूर्वक कंबल का हुआ वितरण… हमारे नेता पप्पू यादव एक व्यक्ति ही नहीं… महान संकल्प, सेवा और संघर्ष के प्रतीक हैं-मनोहर यादव… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 24 12 2020 को जाप लोकतांत्रिक एवं युवा शक्ति खगड़िया इकाई द्वारा कर्मवीर पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 54वाँ जन्म दिवस गरीबों के बीच कंबल वितरण कर मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पप्पू यादव जी व्यक्ति नहीं विचार हैं, इस विचार को आत्मसात करके ही राज्य एवं समाज का विकास हो सकता है। इस अवसर पर युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा की देश का एकमात्र नायक है राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जिनके नाम के आगे सेवक लगा रहता है, जो सेवा और संघर्ष को चरितार्थ करते हैं।
अपने संबोधन में जाप लोकतांत्रिक जिला संयोजक कृष्णानंद यादव ने कहा कि बेसहारा के सहारा हर दर्द की दवा गरीबों के मसीहा का नाम आता है तो देश का एकमात्र नाम है पप्पू यादव। अपने संबोधन में पूर्व जिप सदस्य अजीत सरकार, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी युवा शक्ति कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने संयुक्त रुप सेकहा की आज के जनप्रतिनिधि के साथ साथ छात्र युवा को पप्पू यादव के दैनिक जीवन चर्या उनके क्रियाकलाप पर चलने की जरूरत है । इन्होंने जिस प्रकार हार जीत का प्रवाह किए बगैर सेवा एवं संघर्ष करते रहते हैं हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई एवं ऊर्जा प्रदान करता है ।
इस अवसर पर अमीर खान, कुमार धीरेंद्र, गौतम सिंह, नंदकिशोर यादव, जनार्दन यादव, रामदेव यादव, लालू यादव, किसान नेता शुक्र दास, उपेंद्र शाह, मनोज पासवान, धीरज कुमार इत्यादि द्वारा संकल्प लिया गया की जब तक साँस रहेगा पप्पू यादव जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाते रहेंगे इस अवसर पर जाप लोकतांत्रिक एवं युवा शक्ति के नेता एवं कार्यकर्ता द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पप्पू यादव के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की परमात्मा से प्रार्थना की।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक