खगड़िया : 149 विस:  जाप प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव का जनसंपर्क अभियान घर-घर तक पहुंचा… जनसभाओं में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को अधिकार और बिहार की लचर व्यवस्था में सुधार लाने का ऐलान..

खगड़िया : 149 विस:  जाप प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव का जनसंपर्क अभियान घर-घर तक पहुंचा…
जनसभाओं में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को अधिकार और बिहार की लचर व्यवस्था में सुधार लाने का ऐलान..खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ चुनाव आयोग द्वारा आबंटित चुनाव चिन्ह कैंची (जन अधिार पार्टी, लो0) पर खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में कमर कस कर संघर्ष अभियान चलानेवाले पूर्व नप अध्यक्ष व जाप नेता मनोहर कुमार यादव ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि खगड़िया विधानसभा क्षेत्र उनकी जन्मभूमि है, सदियों से यहां की जनता अनेक कठिनाईयों और समस्याओं का दंश झेलती रही है। लेकिन जब उन्हें नगर सभापति पद पर आसीन होने का अवसर नरगवासियों के आर्शीवाद से प्राप्त हुआ था, उन्हेांने नगर परिषद क्षेत्र में विकास, स्वच्छता सहित अनेक निर्माण कार्यों को साकार करने का ईमानदारीपूर्वक पूरा किया और विकास कार्यों का सफल दौर आजतक वत्तर््ामान नप सभापति श्रीमती सीता कुमारी (पत्नी) द्वारा जारी है। इन प्रामाणिक कार्यों की गवाही क्षेत्र की जनता खुद दे रही है। हमारें संकल्पों में आपकी ताकत और इच्छाशक्ति है।
जाप प्रत्याशी मनोहर ने कहा कि चुनाव प्रजातांत्रिक प्रक्रिया तहत सार्थक परित्र्तन लाने का अवसर है, वे किसी की शिकायत और सिर्फ आरोप लगाकर अपनी छवि छोटा करना नहीं चाहते हैं। चुनाव में वोट देने का अधिकार सबके लिए एक समान है, चाहे छोटा-बड़ा हो, गरीब-अमीर हो, किसी भी जाति, धर्म या समुदाय का नागरिक हो, उसे अपना नेता चुनने का मजबूत अधिकार है। जाप प्रत्याशी ने जनसभाओं में कहा कि उनके प्रयास से नगर परिषद का अंातरिक संसाधन 38 लाख से बढ़ाकर लगभग पांच करोड़ से अधिक पहुंचा, कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान व वृद्धि ससमय हुआ, शहर के हर वार्ड,महल्ले में सड़क, नाला का जाल बिछाया, शहर के अनेक स्कूलों को बेंच-डेस्क दिया, केएन क्लब में विवाह भवन बनवाया, कन्या प्रा. विधालय इस्लामपुर को जमीन उपलब्ध कराया, बलुआही में कब्रिस्तान, अघोरी स्थान, श्मशान घाट का घेराबंदी निर्माण कराया सहित शौचालय निर्माण कराकर आमजनों की आकांक्षाओं को पूरा किया। इसके अलावे शहर में स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लगाया गया, नगर परिषद क्षेत्र में आधुनिक सफाई उपस्कर लाये गये, आश्रय स्थल बस स्टैण्ड में निर्माण कराया, सैकड़ों पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय का लाभ दिलाया। नगर परिषद क्षेत्र के विकास कार्यों की लम्बी सूची है, जिसे लिखते लिखते किताब बन सकती है। उन्हांेने कहा कि जिलेवासियों को मालूम है कि कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सहायता कर अपना नैतिक कत्र्तव्य पूरा किया। अब यदि खगड़िया विधानसभा क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद मिला तो वे आमजनों के सभी अरमानों को पूरा जरुर करेंगे।

नोट- कोशी एक्सप्रेस प्रेसटीम सभी राजनीति दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों से अनुरोध करती हैं की वे मन की बात कार्यक्रम में शामिल होकर जनहित में जनता जर्नादन को अपना संदेश दे सकते हैं। लेकिन प्रेषित संदेशों में आपत्तिजनक बातों का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
पुरुषोत्तम कुमार, संपादक /9931733432
आर.एम.पी. मधुर/वरिष्ठ पत्रकार/8757943432

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा जारी संदेश –
‘‘चारो विधानसभा में है सुरक्षा का पूरा इंतजाम, शत-प्रतिशत होगा मतदान’’

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close