खगड़िया: जय खगड़िया: उठो, जागो, संघर्ष करो जबतक खगड़िया से बीमारी और बेरोजगारी दूर हो ना जाए- डा. विवेकाननंद

खगड़िया: जय खगड़िया: उठो, जागो, संघर्ष करो जबतक खगड़िया से बीमारी और बेरोजगारी दूर हो ना जाए- डा. विवेकाननंद

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जय खगड़िया अभियान चलाकर शिक्षक माता-पिता के होनहार पुत्र डा. विवेकानंद ने जिले में इन दिनों राजनीतिक जागरुकता संदेश की मल्टीकलर प्रकाशित पुस्तिका वितरण करते हुए जनहित सेवा की उन तमाम बातों का उल्लेख करने का साहस किया है, जो अद्भुत और जानने और समझने योग्य है।
मालूम हो कि खगड़िया जिला बाढ़ प्रभावित है, यहां के लोग अत्यन्त परिश्रमी होते हुए भी प्राकृतिक विपदाओं के शिकार होते रहे हैं।
यहां अशिक्षा और घोर बेरोजगारी है। इन विषम परिस्थितियों में भी डा. विवेकानंद ने 2 अक्टूबर 2006 को दानवीर श्यामलाल के भूखण्ड पर एक अस्पताल और 21 तकनीकी शिक्षण संस्थाओं का शिलान्याय करा कर 15 अगस्त 2007 को शहीद प्रभनारायाण अस्पताल का उद्घाटन स्व. रामबहादुर आजाद के करकमलों द्वारा कराया गया था। यह प्रसन्नता की बात है कि इस अस्पताल में अबतक एक लाख आॅपरेशन करने का रिकार्ड कायम हुआ है, इतना ही नहीं हर वर्ष जनवरी में एक माह तक फ्री अल्ट्रासाउण्ड- निःशुल्क मोतियाबिन्द का आपरेशन प्रति वर्ष निर्धारित अवधि में लगातार किया जाता रहा है। प्रकाशित पुस्तिका में बताया गया है कि शहीद प्रभुनारायण अस्पताल में एएनएम ट्रेनिंग सहित पारामेडिकल डिप्लोमा कोर्स, बीएसएसी नर्सिंग, बीएसएसी नर्सिंग पारा मेडिकल डिग्री कोर्स, जीएनएम कोर्स, पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग एवं एमएसएसी नर्सिंग कोर्स की मान्यता प्राप्त हो चुकी है। जिलेवासियों के लिए इन उपलब्धियों से सिर गर्व से उंचा होता है।
डा. विवेकानंद ने कोशी एक्सप्रेस के संपादक पुरुषोत्तम कुमार से कहा कि राजमाता माधुरी टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, आवासबोर्ड, खगड़िया को एनसीटीई भुवनेश्वर तथा आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविधायल पटना से बीएड कोर्स की मान्यता मिल चुकी है। इसके अलावे डीएलएड टीचर्स ट्रेनिंग की भी मान्यता मिली है।
यह सच है कि एक मध्यमवर्गीय शिक्षक परिवार का होनहार बेटा अपनी कार्यदक्षता और संकल्प शक्ति के बल पर जिलेवासियों की सेवा में अपना सबकुछ न्यौछावर कर अनुकरणीय आदर्श स्थापित करने का अदम्य साहस किया है।
अब डा. विवेकानदं का संदेश इस तरह जनता जर्नादन के सामने आने लगा है कि जबतक सरकारी मेडिकल काॅलेज और इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना खगड़िया में नहीं होगी तकतक यहां के लोगों का भविष्य अंधकार में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत के महान् प्रधानमंत्री ने तो ऐलान ही कर दिया है कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल काॅलेज और इंजीनियरिंग काॅलेज स्थापित किया जाना है, खगड़िया में यह संकल्प क्यों नहीं पूरा किया जा सकता है ? तो फिर खगड़िया जिलेवासी क्यों वंचित रहेंगे ?
इस संकल्प को पूरा करने के लिए डा. विवेकानदं ने जिले से लेकर दिल्ली तक संदेश पहुंचाने का साहस जरुर किया है। उन्हेांने कहा कि जनसहयोग और सामाजिक रुप में इच्छाशक्ति का होना बड़े उद्देश्य की पूत्र्ति के लिए जरुरी है। भारत में बड़ी बड़ी शिक्षण संस्थाओं के अतीत में जनआन्दोलन द्वारा ही नींब पड़ी थी।
‘‘ राजनीतिक जागरुकता संदेश पुस्तिका का वितरण बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के समय करने का तात्पर्य राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा बताया जा रहा है डा. विवेकानंद का मेाह शायद चुनाव में अपने अनुज ईं. धर्मेन्द्र कुमार के लिए जनसमर्थन बटोरना है, यदि ऐसा ही है तो, चुनाव के अखाड़े में कूदनेवालों को यह प्रजातांत्रिक अधिकार है कि वे अपनी निष्पक्ष भावनाओं से आमजनों को अवगत कराएं। ’’ जारी..

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close