खगड़िया: परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद अभियान के दौरान भावी प्रत्याशी डा. संजीव कुमार ने भावुक शब्दों में कहा- परबत्ता मेरी जन्मभूमि और कर्म भूमि है, जनहित में मेरा जीवन समर्पित है…
खगड़िया: परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद अभियान के दौरान भावी प्रत्याशी डा. संजीव कुमार ने भावुक शब्दों में कहा- परबत्ता मेरी जन्मभूमि और कर्म भूमि है, जनहित में मेरा जीवन समर्पित है… खगड़िया/परबत्ता/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 2 अक्टूबर 2020 को गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर जदयू के भावी प्रत्याशी डा. संजीव कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र का शांतिपूर्ण भ्रमण करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि उनका जीवन जन सेवा के लिए सदा समर्पित है और आगे भी समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे जैसी हो वे अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित कार्यों के लिए कोई भी जोखिम उठाने को सदैव तत्पर रहेंगे। इस संदर्भ में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए एक आदर्श कविता की पंक्तियों से लोगों का दिल जीता।
कदम मिलाकर चलना होगा
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पांवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
आगे उन्होंने कहा कि वे इस कविता को मन ही मन गुनगुनाते हुए परबत्ता विधानसभा अंतर्गत , हरंगी टोला , खटहा, गढ़मोहनी , गोपालपुर , और गौरैया बथान का भ्रमण करते हुए आपके द्वार जनसंवाद अभियान पहुंचा रहे हैं।
मौके पर स्थानीय मां-बहनें और बुजुर्गों ने उन्हें जनसमस्याओं से अवगत कराया जिसे प्राथमिकता के आधार पर अवसर मिलते ही शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सबों ने एक स्वर में स्नेह के साथ पूरी तरह समर्पित भाव से हर परिस्थिति में साथ देने का भरोसा दिया, उन सबों के प्रति मेरा रोम-रोम आजीवन ऋणी है। उन्होंने कहा कि इससे वे इस जीवन में उऋण नहीं हो सकते हैं। डा. संजीव ने कहा कि परबत्ता उनकी जन्मभूमि तो है , यह उनकी कर्मभूमि भी है । परबत्तावासियों के स्वाभिमान को वे जीते जी कम नही होने देंगे। ये उनका आमजनों से वायदा है।
मौके पर परबत्ता और गोगरी जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष धुव्र कुमार शर्मा, सुजीत कुमार सुमन , जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय , गोगरी नगर प्रतिनधि राजकिशोर यादव , मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा , जदयू सुबोध साह , कल्लू सिंह , गौतम पोद्दार , अमन तिवारी , समेत सेकड़ों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे ..!
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक