खगड़िया: सदर विधायक  ने 1 करोड़ 20 लाख 54 हजार की लागत से भदास में धुशमुरी बिशनपुर पार्ट वन 3.100 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का किया शुभारंभ…खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सर्वांगीण विकास का सपना पूरा करना हमारा संकल्प है-पूनम देवी यादव

खगड़िया: सदर विधायक  ने 1 करोड़ 20 लाख 54 हजार की लागत से भदास में धुशमुरी बिशनपुर पार्ट वन 3.100 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का  किया शुभारंभ...खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सर्वांगीण विकास का सपना पूरा करना हमारा संकल्प है-पूनम देवी यादव

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 21 सितम्बर 2020 को  सदर प्रखण्ड के भदास उतरी पंचायत अंतर्गत 1 करोड़ 20 लाख 54 हजार की लागत से भदास से धुशमुरी बिशनपुर पार्ट वन 3.100 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने किया।
मौके पर विधायक ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पथ के जर्जरता के कारण आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ,जो सड़क निर्माण हो जाने से हो रही कठिनाई दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सम्मान के साथ खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सर्वांगीण विकास कर एक इतिहास कायम किया है। आप जनताओं का प्यार आशीर्वाद और सहयोग समर्थन मिलेगा तो हम आगे शेष बचे कार्यों को पुरा करते हुए मॉडल खगड़िया बनाने का संकल्प को पुरा करने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि रणवीर-पूनम पीड़ितों की सेवा व सहायता करने में सदैव तत्पर रहें हैं। हम आपलोगों के सम्मान में कभी बट्टा लगने नहीं दिया व न हीं बट्टा लगने देंगे ।रणवीर यादव और पूनम देवी यादव के नाम से खगड़िया जिला का पहचान है।जिसे बरकरार रखने की जरूरत है ।इस अवसर पर जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, डा जनार्दन प्रसाद, पूर्व मुखिया चन्द्र मणि सिंह, मुखिया गुड्डू पासवान, महावीर यादव, ललन कुमार यादव, चन्दन झा,अजीत कुमार आजाद, संजय, सुजीत पटेल, कुन्दन कुमार यादव, तिलों सदा, श्रवण ठाकुर, अरूण साह,ललन गुप्ता, पूर्व मुखिया राजेश महतो व सरपंच राजन प्रसाद सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close