खगड़िया: उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं जनसेवा के लिए परबत्ता निवासी डा. संजीव कुमार हुए सम्मानित… प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा सम्मानपत्र ग्रहणकर मैं गौरवान्वित हुआ हूँ- डा. संजीव कुमार
खगड़िया: उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं जनसेवा के लिए परबत्ता निवासी डा. संजीव कुमार हुए सम्मानित…
प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा सम्मानपत्र ग्रहणकर मैं गौरवान्वित हुआ हूँ- डा. संजीव कुमार …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज शनिवार 19 सितम्बर 2020 को प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. संजीव कुमार ( सुपुत्र परबत्ता विधायक व पूर्व मंत्री श्री आर.एन सिंह) को उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं जन सेवा के लिए सम्मानपत्र प्रदान कर उन्हें आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित अनेक ग्रामीणों सहित प्रबुद्धजनों ने प्रेस को बताया कि डा. संजीव कुमार एक होनहार चिकित्सक रहते हुए एक संवेदनशील समाजसेवी व्यक्ति हैं। लेागों ने प्रेस को बताया कि डा. संजीव के संस्कारों में सेवा भावना सहित शालिनता कूट-कूट कर भरी पड़ी है।
मालूम हो कि वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने अपने संक्षिप्त मुलाकात में डा. संजीव को बताया कि एसो. का यह सम्मानपत्र वर्ष 1978 से प्रेस की पुरानी परंपरा के अनुरुप सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ठ सेवा समर्पित करनेवालों को निःस्वार्थ और निःशुल्क रुप में समर्पित किया जाता रहा है। उन्होनंें कहा कि अबतक भारत के माननीय दो राष्ट्रपति महोदय, दो प्रधानमंत्री महोदय, दो मुख्यमंत्री महोदय सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा व अन्य विधाओं में समर्पित प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया है। मीडिया का यह संगठन बिलकुल गैर राजनीतिक सिद्धान्तों पर देश की महान् हस्तियों को सम्मानित करने का साहस किया है।
इस अवसर पर डा संजीव कुमार ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य सेवा करना है, डा. बनकर वे मरीजों का ईलाज तो कर ही रहे हैं लेकिन अपने पिता श्री आर.एन.सिंह (विधायक,पूर्व मंत्री) के पदचिन्हों पर चलकर वे जनता जर्नादन की आकांक्षाओं के अनुरुप अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं। डां संजीव ने कहा की माननीय नीतीश कुमारजी के शासनकाल में बिहार की सूरत बदली है, पूरे भारत में बिहार का नाम विकास के लिए लिया जाता है। आज बिहारियों को कहीं भी अपमानित होने की जरुरत नहीं है क्यांेंकि वे विकसित बिहार के वासी हैं।
इस अवसर पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष धुव्र कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय,मीडिया प्रभारी मनमन बाबा,जदयू नेता सुबोध साह,गोगरी जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत सुमन, जिला उपाध्यक्ष रवि यादव,लाल बिहारी चौरसिया,निरंजन यादव,हर्षवर्धन सिन्हा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व मीडियाकर्मी मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक