Khagaria: कोरोना वायरस विपदा में एक बार फिर मानवता का पाढ़ सिखाया युवाशक्ति व जाप नेताओं ने… मनोहर यादव के नेतृत्व में संसारपुर, हरदासचक, उतरी रहीमपुर सहित नप क्षेत्र दाननगर एवं आस पास के मुहल्ले में चूना ब्लीचिंग का छिड़काव करते हुए मास्क, साबुन और सेनेटाइजर का वितरण किया गया…

Khagaria: कोरोना वायरस विपदा में एक बार फिर मानवता का पाढ़ सिखाया युवाशक्ति व जाप नेताओं ने… मनोहर यादव के नेतृत्व में संसारपुर, हरदासचक, उतरी रहीमपुर सहित नप क्षेत्र दाननगर एवं आस पास के मुहल्ले में चूना ब्लीचिंग का छिड़काव करते हुए मास्क, साबुन और सेनेटाइजर का वितरण किया गया…खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर त्राहिमाम पसरा हुआ है । इस संक्रामक जैसी बीमारी से लोग अपने आप को खुद से बचा रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री ने भी भारत के लोगों से अपील जारी कर घर में रहने का अनुरेाध कर चुके हैं साथ ही पूरे भारत में लाॅकडाउन है।
वहीं खगडि़या में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपील जारी की जा रही है कि लोग घर में रहंे और लोकडाउन का पालन करें।
इधर गत शुक्रवार को पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकत्ताओं ने संसारपुर पंचायत के चार वार्ड, परमानन्दपुर पश्चिमी हरदासचक गाँव में द्वारा चूना ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। युवा शक्ति सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के दान नगर एवं आस पास के मुहल्ले के प्रत्येक घर मे मास्क, साबुन और सेनेटाइजर वितरण किया गया एवं लोगों से अपील किया कि आप लोग लोकडॉन का पालन करें और अपने घर में ही रहे
वहीं गाँव मे स्थित किराना दुकान समीप एक मीटर की दूरी का गोल घेरा बनाया गया ताकि लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर समान खरीद सके और गाँव के लोग घर में ही रहें। कार्यकत्ताओं द्वारा बताया गया कि बहुत जरूरी हो तो तभी घर से निकले, एक दूसरे से कोई कार्य से मिले तो कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए। लोकडॉन का पालन करें ,आपके गाँव या परिवार में अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से आए हैं तो उनको 14 दिन परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामीण से अलग रखें तथा वो एक कमरे में ही रहें तो बेहतर है। सर्दी खाँसी ,कराएं । ।अगर घर पर नहीं रहना चाहते हैं तो सरकार द्वारा गाँव में ही सरकारी विद्यालय में रहने के लिए बनाया गया स्वास्थ्य सेण्टर में 14 दिन आप वहाँ रह सकते है।ं इनसब बातों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया गया। युवा शक्ति के लोगों ने कहा कि सेवा दल इस विपदा की घड़ी में आमलोगों के साथ है, जो भी सहयोग होगा हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार हैं। नगर पार्षद शिवराज यादव, युवा शक्ति नेता पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रोशन कुमार,जन अधिकार युवा परिषद जिलाध्यक्ष विक्की आर्य,युवा शक्ति नगर अध्यक्ष मोहन चैधरी,जाप नेता आमिर खान, अश्वनी कुमार योगेश कुमार रूपेश कुमार राजा कुमार रावत, अंकित कुमार आनंद कुमार वेद आशीष सहित अन्य कार्यकत्र्ता अभियान में शामिल थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close