
Khagaria: राजेन्द्र चौक स्थित मंदिर में श्री श्री 108 बसंती चैती दुर्गा के अवसर पर मेला का आयोजन नहीं होगा… जिला प्रशासन के निर्देशानुसार माता का पूजन सादगीपूर्ण रुप में किया जाना है- कमल कुमार/ अध्यक्ष
Khagaria: राजेन्द्र चौक स्थित मंदिर में श्री श्री 108 बसंती चैती दुर्गा के अवसर पर मेला का आयोजन नहीं होगा… जिला प्रशासन के निर्देशानुसार माता का पूजन सादगीपूर्ण रुप में किया जाना है- कमल कुमार/ अध्यक्ष
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ श्री श्री 108 बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति की एक अति आवश्यक बैठक गत 24 मार्च 2020 को अध्यक्ष कमल कुमार कीे अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष कमल कुमार ने उपस्थित भक्तजनों व पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोराना वायरस आपदा को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष मेला का आयोजन कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा। इसलिए माता दुर्गा की पूजा विधिविधान से की जायेगी लेकिन मेले का आयोजन कदापि नहीं होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से भारत सहित पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 21 दिनों तक पूर्णरुपेण लाॅकडाउन का संदेश दिया है। इसके अलावे जिला प्रशासन के आदेशानुसार सादा समारोह मनाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष कमल कुमार ने कोरोना महामारी को देखते हुए मेला नहीं लगाने का घोषणा की है । वहीं समिति के समिति के कार्यकारी सदस्य अमित कुमार प्रिंस ने नगर वासियों से मां अंबे की पूजा अर्चना अपने घर पर ही करने का अनुरोध किया है। प्रिंस ने आगे कहा.कि इस विषम परिस्थिति को देखते हुए आगामी रामनवमी का ध्वजारोहण अपने अपने घर पर ही कीजिए। मंदिर में इस साल इसकी कोई व्यवस्था नहीं रहेगी । भीड़भाड़ को देखते हुए कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया । वहीं कमेटी के सचिव पंकज कुमार रंजन ने नगर वासियों से इसमें सहयोग करने की अपील की। समिति के युवा अध्यक्ष वकील यादव ने नगर वासियों से मंदिर में ना आने का अनुरोध किया। वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर में इस बार आम जनों के लिए पूजा पाठ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । वहीं उन्होंने कहा की मंदिर में सिर्फ ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ शुरू कर दी गई है जिसे आम जनों के लिए व्यवस्था नहीं हैं । बैठक में उपस्थित किशोर कुमार रवि, राजकुमार जैन, भूषण यादव, गुंजन कुमार, सदानंद यादव, लक्ष्मण यादव, मनोहर कुमार, कुणाल कुमार, यीशु कुमार, बंटी कुमार इत्यादि उपस्थित थे
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक