खगडि़या: खाद्यान्न सामग्री कालाबाजारी के संदर्भ में सदर एमएलए ने डीएम का किया ध्यान आकृष्ट… इस संकट की घड़ी मैं और मेरा पूरा परिवार खगडि़यावासियों के साथ है- पूनम देवी यादव/विधायक

खगडि़या: खाद्यान्न सामग्री कालाबाजारी के संदर्भ में सदर एमएलए ने डीएम का किया ध्यान आकृष्ट… इस संकट की घड़ी मैं और मेरा पूरा परिवार खगडि़यावासियों के साथ है- पूनम देवी यादव/विधायक

खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना जैसे घातक संक्रमण के कड़ी को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैसला देश हित में है। इसलिए इस संक्रमित महामारी पर काबू पाने के उद्देश्य से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। चुकि कोरोना वायरस जैसे जानलेवा संक्रमण से वैश्विक महामारी का दंश पूरे देश झेल रही हैं । इस विषम परिस्थितियों में कोरोना वायरस की श्रृंखला को ध्वस्त करने के लिए आम नागरिकों को सरकार, जिला प्रशासन व चिकित्सकों के परामर्श का शत-प्रतिशत अनुपालन करना आवश्यक है। उक्त बातें खगडि़या सदर विधायक पूनम देवी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही ।
श्रीमती यादव ने प्रेस के माध्यम से आमजनों से अपील करते हुए कहा कि व्यर्थ के इधर-उधर न निकले । भीड़- भाड़ से बचें । अपने हाथों को साबून ,एल्कोहलयुक्त सेनेटाइजर से लगातार साफ करते रहें। जब भी खांसे अथवा छींकें तो पेपर नैपकिन का प्रयोग अवश्य करें । किसी भी अफवाह का कतई हिस्सा न बने। आपकी जागरूकता व संयम हीं आपके परिवार के लिए प्राण रक्षक लक्षमणबूटी का काम कर सकते हैं। इन सब के अलावे दूसरा कोई मार्ग नहीं है। इस संकट की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधायक और उनके परिवार सहित जिला प्रशासन आम नागरिकों के साथ खड़े हैं। आवश्यकता पड़ने पर उनके मोबाईल फोन नम्बर 9431231832, 9431455773 ,उनकी छोटी बहन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव का मोबाईल नंबर 9431652024 एवं उनके पुत्र युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव का मोबाईल नंबर 9155557331 या एम एल ए हेल्पलाइन पर सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु यथासंभव प्रयास करेंगे।
वहीं विधायक पूनम देवी यादव ने बताया कि खगडि़या,मानसी, महेंशखूंट बाजार सहित कई अन्य दुकानदारों के द्वारा थॉक में खाद्यान्न सामग्री का धड़ल्ले से कालाबाजारी किया जा रहा है,जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस पर उन्होंने डीएम आलोक रंजन घोष के मोबाईल पर संपर्क कर उनसे खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाने का अनुरोध किया हैं।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close