कोठिया में नप सभापति अर्चना कुमारी ने सड़क का किया उद्घाटन… बोलीं – खगड़िया नगर परिषद् की पहली प्राथमिकता है शहर में है अच्छी सड़क…

कोठिया में नप सभापति अर्चना कुमारी ने सड़क का किया उद्घाटन… बोलीं – खगड़िया नगर परिषद् की पहली प्राथमिकता है शहर में है अच्छी सड़क…

खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया नगर परिषद् क्षेत्र में लगातार सड़क व नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है।  वहीं कोठिया के वार्ड नंबर 05 में पीसीसी सड़क का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने फीता काट कर शुभारंभ किया है। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह, अध्यक्षता वार्ड पार्षद श्रीमती मीणा देवी ,विशिष्ट अतिथि सबनम जमीन मौजूद थे। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर सभापति अर्चना कुमारी को स्थानीय लोगों ने स्वागत किया । श्री मति अर्चना ने कहा कि यह सड़क के बनने से घनी आबादी वाले कोठिया पंचायत के वार्ड 5 के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा ।  मालूम हो कि मो कमाल के घर से लेकर मो अकबर घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण सात लाख 35 हजार 100 सौ रुपए की लागत से कराया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे।  इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के कार्यों को सराहा। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय लोगों सहित मोहम्मद शहाबुद्दीन,वार्ड पार्षद पप्पू यादव शहाबुद्दीन , एमडी नियाज, औरंगजेब आजाद, मंदसौर मोहम्मद, एजाज अफजल तंजीम, मुजिम साहब, मोहम्मद सोनू रेहान सलमान ताजू मोहम्मद सलाम अफजल अमरेश भैया भी है मंसूर आलम खान  मोहम्मद नियाज , मोहम्मद आजाद ,विजय, राम विलास , नंदलाल , जवाहर दास, रोबिन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहन प्रसाद राय, बम बम कुमार, राजा, रघुवंशी मौजूद रहे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close