
KHAGARIA :खगडि़याः युवा संघ सहयोग क्रिकेट कमिटि, घुसमुरी विशनपुर द्वारा आयोजित फाईनल मैच में अहुना बनाम दाननगर के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला… समाजसेवी सन्नी यादव ने विजेता टीम को नगद 12 हजार व उप विजेता टीम को 8 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर किया प्रोत्साहित
KHAGARIA :खगडि़याः युवा संघ सहयोग क्रिकेट कमिटि, घुसमुरी विशनपुर द्वारा आयोजित फाईनल मैच में अहुना बनाम दाननगर के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला…
समाजसेवी सन्नी यादव ने विजेता टीम को नगद 12 हजार व उप विजेता टीम को 8 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर किया प्रोत्साहित…
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 29 फरवरी 2020 को युवा संघ सहयोग क्रिकेट कमिटि, घुसमुरी विशनपुर द्वारा फाईनल मैच का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन युवा समाजसेवी सन्नी यादव करते हुए खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सन्नी यादव के समर्थक,जेजे राॅयल ग्रुप के सदस्यगण उपस्थित थे।
बताया गया है कि आज के फाइनल मैच में अहुना बनाम दाननगर के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ जिसमें अहुना ने 20 ओवर में 150 रन बनाकर दाननगर टीम को पराजित किया। बताया गया है कि दाननगर टीम सभी विकेट खोकर मात्र 94 रन में सिमट गई। इस मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सन्नी यादव ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौंसला बढ़ाया। कहा कि मैच खेलने से ना सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है। बल्कि एक टीम भावना भी विकसित होती है। इस तरह के मैच का आयोजन होते रहना चाहिए।
विदित हो कि विजेता टीम को सन्नी यादव ने नगद 12 हजार नगद रुपये व उप विजेता टीम को 8 हजार रुपये का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
मैच प्रागंण में रौशन पासवान, आदित्या, अमित ठाकुर, अमन कुमार, अमरदीप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक