KHAGARIA : JDU जिला कार्यकारिणी की बैठक में जदयू संगठन को धरातल पर मजबूत बनाने की चर्चा हुई… आगामी 1 मार्च 2020 को पटना में उद्घोषित जदयू की रैली को सफल बनाने का समस्त जदयू नेताओं ने लिया संकल्प – विक्रम यादव/ जदयू युवा जिलाध्यक्ष
KHAGARIA : JDU जिला कार्यकारिणी की बैठक में जदयू संगठन को धरातल पर मजबूत बनाने की चर्चा हुई… आगामी 1 मार्च 2020 को पटना में उद्घोषित जदयू की रैली को सफल बनाने का समस्त जदयू नेताओं ने लिया संकल्प – विक्रम यादव/ जदयू युवा जिलाध्यक्ष… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 23 फरवरी 2020 को स्थानीय चित्रगुप्तनगर स्थित जिला जदयू कार्यालय में युवा जदयू कार्याकारिणी की बैठक दिन के 1 बजे आहूत हुई। उक्त बैठक में आगामी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होनवाली बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, पंचायत अध्यक्ष सहित प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की रैली आयोजित होने केे संदर्भ में चर्चा हुई।
इस अवसर पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने उपस्थित जदयू के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसे सफल बनाने संकल्प हमसबों को लेना है। और उन्होंने कहा कि इसके सफलता के लिए अधिक से अधिक युवाओं की भगीदारी सुनिश्चित करने की जरुरत है।
बताया गया हैै कि कुछ समर्पित युवाओं को जदयू की मुख्यधारा में शामिल करते हुए उन्हें पार्टी में मनोनीत कर नई जिम्मेवारी सौंपी गई है।
युवा जदयू के जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सह राज्य कारिणी सदस्य सुनील कुमार ने कहा कि पार्टी में नये साथियों को शामिल कर युवा संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है। इस अवसर पर जदयू महासचिव शंभू झा, सुबोध यादव, सेवादल अध्यक्ष संजय जायवाल, पंकज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, सहित युवा जदयू के नवनीत कुमार सिंह, प्रशांत पटेल, छोटू सिंह, राहुल कुमार, निरंजन कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, गुड्डू रंगीला, सन्नी कुमार शर्मा, रुपक कुमार, सुनील कुमार यादव, मनीष कुमार, देव कुमार सिंह, रामप्रवेश पटेल, इमरान मंजीर, व अन्य नेताओं द्वारा जदयू संगठन को मजबूत करने और पटना की रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक