
महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर गोगरी जमालपुर में 36 घण्टे का रामधुनी यज्ञ आयोजन का हुआ शुभारंभ…यज्ञ के लिये 181 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई..
KHAGARIA :महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर गोगरी जमालपुर में 36 घण्टे का रामधुनी यज्ञ आयोजन का हुआ शुभारंभ…यज्ञ के लिये 181 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई..
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार को गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या-12 में महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर 36 घण्टा रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया है ।
बताया गया है कि इस यज्ञ के लिये 181 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं आज दोपहर 1 बजे शिव एवं पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुआ और संध्या 5 बजे से रामधुनी यज्ञ प्रारंभ किया गया। स्थानीय लोंगेा ने बताया कि आज रात्रि में भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह का आयोजन किया जाएगा । मन्दिर का विधिवत उद्घाटन गोगरी नगर पंचायत अध्यक्ष शशिकला देवी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में गोगरी कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार भी मौजूद रहे। इस यज्ञ को सफल बनाने में कुमार रवि यादव, संजय पोद्दार, विद्यानन्द पोद्दार, अजीत कुमार मिश्रा, दीपक पोद्दार, रामबिलास पासवान, अरविंद पोद्दार एवं अन्य लोगों की अहम भूमिका रही।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक