KHAGARIA : आज नये DM आलोक रंजन घोष ने खगडि़या में योगदान दिया…प्रथम प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी ने टीम वर्क के अनुरुप सरकार की महत्त्वाकांझी योजनाओं को सफल बनाने का लिया संकल्प.
KHAGARIA : आज नये DM आलोक रंजन घोष ने खगडि़या में योगदान दिया…प्रथम प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी ने टीम वर्क के अनुरुप सरकार की महत्त्वाकांझी योजनाओं को सफल बनाने का लिया संकल्प..
खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 21 फरवरी 2020 शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी श्री आलोक रंजन घोष ने डीएम पद पर अपना योगदान समर्पित करते हुए मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त प्रेसवार्ता में टीम वर्क में विश्वास जताया।
इस अवसर पर कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली तथा koshiexpressnews.com के संपादक पुरुषोत्तम कुमार ने खगडि़या कीे धरती पर उनका स्वागत करते हुए बुके भेंट की।
डीएम आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी मीडियाकर्मियों कोे संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी महत्त्वाकांक्षी जनोपयोगी योजनाओे की गुणवत्तापूर्ण सफलताएं उनकी प्राथमिकता होगी, चाहे सात निश्चय योजना हो, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास, आपदा या अन्य कार्य हों, जिले के सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेवारियों की समय-समय पर पारदर्शिता सहित माॅनिटरिंग की जायेगी। डीएम श्री घोष ने पत्र प्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि ठोस सूचना और जानकारी उपलब्ध कराने में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका महत्त्वपूर्ण है।
प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चाहे बड़ा हो या छोटा, इसे वर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, क्योंकि भ्रष्टाचार पर सरकार और प्रशासन जीरो टाॅलरेन्स सिद्धान्त के अनुरुप काम कर रही है। इसमें मीडियाजगत की निःस्वार्थ स्वार्थ सेवाएं अमूल्य मानी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा Media Group बनाकर ससमय प्रतिदिन संबंधित सभी पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति उपलब्ध करा दी जायेगी।
प्रेसवार्ता में पत्रकार अरुण कुमार वर्मा, रवि शंकर, सिकन्दर वक्त आजाद, अजिताभ सिन्हा, अनुज कुमार सिंह, संजीव कुमार, मंकेश कुमार, रविकांत चैरसिया,चदंन चौहान, अभिजीत सिन्हा, स्वतंत्र सिंह, महेश कुमार सहित डीडीसी रामनिरंजन सिंह, सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, डीएसओ आदित्य कुमार पियुष, गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल, डीटीओ पुरुषोत्तम कुमार व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक