KHAGARIA : चौथम: कला मंच परिसर में जनविवप्रणाली विक्रेताओं नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में उठा सवाल .. जिप सदस्य मिथिलेश यादव एंव उनके भाई सहित अन्य के विरुद्ध रंगदारी टैक्स मांगने, रुपये छीनने और मारपीट करने का आरोप लगाया …
KHAGARIA : चौथम: कला मंच परिसर में जनविवप्रणाली विक्रेताओं नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में उठा सवाल .. जिप सदस्य मिथिलेश यादव एंव उनके भाई सहित अन्य के विरुद्ध रंगदारी टैक्स मांगने, रुपये छीनने और मारपीट करने का आरोप लगाया … चौथम/कोशी एक्सप्रेस/ जनवितरण प्रणाली संघ के नामजद नेताओं जवाहर यादव, हरेराम सिंह, नरेश पासवान, प्रमोद कुमार, उमाकांत यादव, खलटू महतो, नागेश्वर यादव, बिजेन्द्र यादव, अशोक यादव एवं अन्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गत गुरुवार 20 फरवरी 2020 को चैथम प्रखंड स्थित कला मंच करुआमोड़ पर जनविवप्रणाली विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की अध्यक्षता में होने की सूचना प्रेषित की है।
बैठक में मुख्य रूप से चैथम के जिप सदस्य मिथिलेश यादव एवं उनके भाई जयजयराम यादव एवं महेश यादव एवं अन्य लोंगेा के विरुद्ध रंगदारी टैक्स मांगने तथा 12 हजार 400 रुपया जबरन छीनकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
बताया गया है कि चैथम प्रखंड के अध्यक्ष उमाकांत यादव ने इस संबंध में चित्रगुप्तनगर थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक में मौजूद लोगों ने रंगदारी के रुप में मांग करने तथां 12,400 रुपये छीनने एवं मारपीट घटना की घोर निंदा की ।
मालूम हो कि बीते मंगलवार को चित्रगुप्त नगर थाना को इस लूटकांड के आलोक में लिखित आवेदन दिया गया है । जिसपर प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया एवं उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि आवेदन पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो सभी विक्रेता पुलिस अधीक्षक खगडि़या से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे । जरूरत पड़ी तो खगडि़या जिला विक्रेता संघ द्वारा आंदोलन करते हुए जिला पदाधिकारी के समक्ष अनिश्चित कालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
बताया गया है कि आरोपी लोगों के विरुद्ध चैथम थाना में हत्या तथा रंगदारी केस पहले से दर्ज है।
मौके पर जवाहर यादव अध्यक्ष, हरेराम सिंह, नरेश पासवान, प्रमोद कुमार ,उमाकांत यादव ,खलतू महतो, नागेश्वर यादव, बिजेंदर यादव ,अशोक कुमार यादव, संजीत गुप्ता इत्यादि शामिल थे ।
नोट- उक्त प्रेषित प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में नामजद लोगों ने अपनी सफाई में प्रेस विज्ञप्ति प्रेस को जारी करते हुए भेजा है। जो इस प्रकार है- प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 21 फरवरी 2020 को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मिथलेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पदाधिकारियों का दलाली करने वाले एवं डीलरों का शोषण करने वाले अपने आप को संघ का नेता कहते हैं। जबकि सभी डीलरों को पदाधिकारी का धौस देकर प्रत्येक माह कमीशन लेकर पदाधिकारी को पहुंचाते हैं। इस सन्दर्भ में मैंने मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को दिनांक 4 फरवरी को दलाल के विरोध में जांच एवं कार्रवाई हेतु आवेदन दिया हूं। इस जांच के डर से भयभीत होकर दलाल के द्वारा पहले मेरे ऊपर दिनांक 5 फरवरी को कुछ कमजोर डीलरों को गिदरभभकी एवं कार्रवाई कराने का धौंस देकर सादा कागज पर हस्ताक्षर कराकर रंगदारी एवं कमीशन का आरोप लगाया। जब डीलरों के द्वारा रंगदारी एवं कमीशन लेने के आरोप को गलत बताया तब खुद दलाल के द्वारा षड्यंत्र कर मेरे खिलाफ रंगदारी एवं कमीशन का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि वास्तविकता है की जिस दिन का कथित घटना दर्शाया गया है। उस दिन मेरे भाई हरियाणा में परीक्षा दे रहा था। जांच के भय एवं दलाली बंद होने के डर से अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक