
KHAGARIA : सरीता डीजल प्राइवेट लिमिटेड पंप डीलरशीप के अभ्यर्थियों को नववर्ष 2020 पर सौगात… जी हाँ-पहले कांउसलिंग में चयनित दस अभ्यर्थियों से नहीं ली जायेगी ‘‘सिक्यूरिटी फीस’’.. तो देर किस बात की ? 15 से 18 जनवरी तक चलेगा कांउसलिंग…
KHAGARIA : सरीता डीजल प्राइवेट लिमिटेड पंप डीलरशीप के अभ्यर्थियों को नववर्ष 2020 पर सौगात… जी हाँ-पहले कांउसलिंग में चयनित दस अभ्यर्थियों से नहीं ली जायेगी ‘‘सिक्यूरिटी फीस’’.. तो देर किस बात की ? 15 से 18 जनवरी तक चलेगा कांउसलिंग…
खगड़िया/कोशी एक्सपे्रस/ सरीता डीजल प्राइेवट लिमिटेड के निदेशक अंकित गौरव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंप डीलरशीप के लिए आवेदकों की कांउसलिंग तिथि निर्धारित कर दी गई है। उन्हेांने कहा कि कंपनी की ओर से दूसरे फेज की कांसिलिंग के लिए आगामी 15 से 18 जनवरी तक की तिथि निर्धारित है। कांसिलिंग का कार्य कंपनी के काॅर्पोरेट कार्यालय खगड़िया स्थित चित्रगुप्तनगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सरीता डीजल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंकित गौरव ने बताया कि दूसरे कांउसेंलिग में पंप डीलरशीप के लिए चयनित प्रथम 10 अभ्यर्थियों से सिक्यूरिटी फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते माह पहले काउंसेलिंग के दौरान 19 योग्य आवेदकों को पंप डीलरशीप का आशय पत्र सौंपा गया था। दूसरे काउंसेलिंग से पूर्व अब तक सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए हंै, जिनमें से योग्य उम्मीदवारों का चयन कर डीलरशीप का आशय पत्र सौंपा जाएगा। कंपनी के निदेशक ने बताया कि पंप डीलरशीप वितरण में पूर्ण पारदर्शिता अपनाई जाएगी। कागजातों की पूर्ण जांच की जाएगी तथा अभ्यर्थियों का सिविल भी देखा जाएगा। वहीं लोकेशन की जांच तत्काल गुगल मैप से की जाएगी। जांच के बाद आवेदकों को योग्य पाए जाने पर उनके साथ पंप लीडरशीप की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
निदेशक ने बताया कि अयोग्य अभ्यर्थियों को पारदर्शिता के साथ अयोग्यता का कारण भी बताया जायेगा। काउंसेलिंग के लिए दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है।
कंपनी के निदेशक ने बताया कि पहले चरण में बिहार एवं झारखंड के सभी जिलों में पंप स्थापित करने की योजना है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सरीता डीजल के बेवसाइट www.saritadiesel.com पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड, जमीन की कागजात, लगान रसीद, बैंक पासबुक एवं चेकबुक के साथ 6 पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।