KHAGARIA : युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों इस अवसर को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया… स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म संसद में भारतीय धर्म,संस्कृति और अध्यात्म पर अपना महान् संदेश देकर दुनिया को अभिभूत किया था- डॉ रूबी रीना/ प्राचार्या

KHAGARIA : युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों इस अवसर को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया…

स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म संसद में भारतीय धर्म,संस्कृति और अध्यात्म पर अपना महान् संदेश देकर दुनिया को अभिभूत किया था- डॉ रूबी रीना/ प्राचार्या… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस / आज 12/01/2020  रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती स्थानीय श्याम लाल चन्द्रशेखर  नर्सिंग काॅलेज में वहाँ के छात्र-छात्राओं के साथ “युवा दिवस” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के सन्नी शर्मा तथा कृष्णकांत पोद्दार कर रहे थे।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्वामी विवेकानंद व माँ सरस्वती के तैल चित्र पर डॉक्टर विवेकानंद,कृष्णकांत पोद्दार, सन्नी शर्मा, बाबूलाल शौर्य, कंचन पटेल, सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित व नमन हुए  दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती कुमारी, शीला कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित गीत गाया। वही कुमार शानु ने परिषद गीत गाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेकानंद , राजमाता माधुरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ रूबी रीना , विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत पोद्दार, सोशल मीडिया प्रभारी सन्नी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल तथा महामंत्री बाबूलाल शौर्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार सानू कर रहे थे।
युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ विवेकानंद ने बताया कि – एक युवा संन्यासी के रूप में भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों में बिखेरनें वाले स्वामी जी साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विव्दान थे। स्वामी विवेकानंद ने योग, राजयोग तथा ज्ञानयोग जैसे ग्रंथों की रचना करके युवा जगत को एक नई राह दिखलाई। जिसका प्रभाव जनमानस पर युगों-युगों तक छाया रहेगा। कन्याकुमारी में निर्मित उनका स्मारक आज भी उनकी महानता की कहानी कर रहा है।
वहीं परिषद के जिला संयोजक कुमार शानु युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे संगठन से हूं, जिसने दुनिया को त्याग, सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी सकारात्मक पहल को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं। आज भी जब युवाओं को प्रेरणा लेनी होती है तो वे हमारे प्रेरणाश्रोत् स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से लेते हैं।
कृष्णकांत पोद्दार ने भारत माता की जयकार करते हुए कहा कि, विवेकानंद जी का कहना था,”लक्ष्य का तब तक पीछा करो जब तक की ध्येय की प्राप्ती न हो जाए”। तुम युवा जो भी कर रहे हो अपना पूरा दिमाग उसी एक काम पर लगाओ, अगर तुम निशाना लगा रहे हो तो पूरा ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखो देखना तुम कभी नहीं चूकोगे। यह बहुत बड़ी बात है।
NYV छात्रा मधु कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि, राष्ट्रपुरुष हिंदुत्वनिष्ठ स्वामी विवेकानंद ने अपने उदात्त संवाद से सभ्यता, संस्कृति और समाज के बीच अविरल प्रवाह की धारा को प्रवाहित किया। इसी संवाद की बदौलत उन्होंने सभ्यता संस्कृति और परंपरा का संवर्धन किया था। आज बदलाव के लिए हमें परंपरा और आधुनिकता एक दूसरे के विरोधाभाषी नहीं, बल्कि पूरक के तौर पर देखने की जरूरत है क्योंकि ज्ञान स्वयं में वर्तमान है,मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।
भाजपा के बाबूलाल शौर्य ने कहा कि, वर्तमान समय में भी अगर राजनीति से ऊपर उठकर विवेकानंद के विचारधारा पर विचार किया जाए तो इनसे प्रेरणा लेकर युवा न केवल अपनी ज़िंदगी में बल्कि समाज में भी बेहतर तालमेल बिठाकर विकास के मार्ग पर बढ़ सकता है।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत करते हुए वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद को प्राप्त करने वाले सुनील कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद के बताए हुए पद चिन्हों पर खुशी कॉलेज से छात्र राजनीति की शुरुआत करते हुए आज मैंने भारतीय जनता पार्टी मैं जिला अध्यक्ष पद को प्राप्त किया है इसका पूरा श्रेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्कारों को जाता है।
अंत में सन्नी शर्मा ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में संगठन के मनीष कुमार चंदन कुमार भुवन कुमार गणेश कुमार किरण कुमार गौरव कुमार अतुल कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेला सिमरी इकाई द्वारा जयंती मनाई गई…. खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेला सिमरी इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एबीभीपी मुंगेर विश्वविद्यालय के विभाग संयोजक पप्पू पांडेय उपस्थित रहे । उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान बताया कि आज जब देश मे एक दल ऐसा है जो भगवा रंग से ही नफरत करने लगा है । आज युवा दिवस के अवसर पर देश के सभी युवाओं को स्वामी जी के आर्दशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है । वहीं कार्यक्रम को संचालित कर रहे मैथ एंड साइंस क्लासेज के प्रिंसिपल रिपुंजय ने बताया कि स्वामी जी किस प्रकार से नारी का सम्मान किया करते थे, उनके जीवन से जुड़ी कहानियों में बहुत सारी बाते हैं। शिकागो धर्म संसद में दुनियाभर के धार्मिक विचारों के महान् लोगों के बीच स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्क ृति सहित सनातन धर्म की व्याख्या की थी और इस प्रवचन-संदेश से प्रभावित होकर एक विदेशी महिला स्वामी विवेकानंद की शिष्या बनकर भारत आई और अंतिम दम तक भारत की इस धार्मिक विरासत को संभाल कर रखा।
स्वामी विवेकानंद के इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है कि सच्चा पुरुष वही होता है जो हर परिस्थिति में नारी का सम्मान करते हैं आज देश में आये दिन महिलाओं को लेकर बुरी खबर सुनने को मिलती है तो हम सभी को एक सच्चा पुरूष के रूप में सामने आना चाहिए जो कि स्वामी जी को आत्मसात करने से सम्भव हो सकता है वहीं परिषद के गोपाल झा ने कहा कि स्वामी जी ने अपने सम्बोधन में कहा था कि मुझे ऐसे देश का धर्मावलम्बी होने का गौरव है,जिसने संसार को ‘सहिष्णुता’तथा’सभी धर्मों को मान्यता प्रदान’करने की शिक्षा दी है।मुझे एक ऐसे देश का व्यक्ति होने का अभिमान है,जिसने इस पृथ्वी की समस्त पीड़ित और शरणागत जातियों तथा विभिन्न धर्मों के बहिष्कृत मतावलम्बियों को आश्रय दिया है। कार्यक्रम में परिषद के हिमांशु केसरी अंकित कुमार विकेश झा राहुल रोकर्स प्रीतम केसरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानी सकरपुरा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यालय संयोजक जय नारायण यादव  एवँ abvp मुंगेर विश्वविद्यालय के विभाग संयोजक पप्पू पांडेय सहित  रिपुंजय झा, अंशु पाठक गोपाल झा हिमांशु केसरी अंकित कुमार विकेश झा राहुल रोकर्स प्रीतम केसरी, मुरारी रस्तोगी सुमन केसरी , प्रकाश पाठक मुकेश कुमार , रविशंकर कुमार अभिषेक सिंह , अनिमेष आनंद , रजनीश कुमार ,दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close