KHAGARIA : जिला जदयू में मचा कोहराम… जी हाँ-जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता व पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की गतिविधियों के विरुद्ध जदयू नेताओं द्वारा त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी…लेकिन मा. सीएम नीतीशजी पर क्षुब्ध नेताओं ने भरोसा जताया…
KHAGARIA : जदयू पार्टी में मचा कोहराम…
जी हाँ-जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता व पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की गतिविधियों के विरुद्ध जदयू नेताओं द्वारा त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी…लेकिन मा. सीएम नीतीशजी पर क्षुब्ध नेताओं ने भरोसा जताया…
खगड़िया / कोशी एक्सप्रेस/ जदयू के वर्तमान जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता व पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की गतिविधियों के विरुद्ध जदयू नेताओं द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने का दौर इनदिनों जारी है।
आज सोमवार 13 जनवरी 2020 को अलौली प्रखंडन्तर्गत इचरुआ में अलौली प्रखंड प्रमुख व जदयू जिला महासचिव नवीन कुमार की अध्यक्षता में एक प्रेसवावार्ता आयोजित हुई। जिसमें जदयू के जिला उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष सह जदयू कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्या साधना देवी, जदयू जिला महासचिव नवीन कुमार सहित अन्य सैकड़ों कार्यकत्र्ता आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल होकर एक साथ अपने पद से त्यागपत्र दिया।
प्रेसवावार्ता में दीपक सिन्हा ने बताया कि जदयू एमएलसी सह जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता द्वारा पूर्व में दिए गये अपमानजनक एवं आपत्तिजनक ब्यान सार्वजनिक कर जिले के तमाम जदयू नेताओं और कार्यकत्ताओं का अपमान किया है। अब इस परिस्थिति में जदयू का संगठनात्मक कार्य इनके साथ मिलकर या रहकर किसी भी सम्मानित नेता और कार्यकत्र्ता के लिए संभव नहीं है। इसीलिए अनुशासनात्मक रुप में जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता और पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार से आहत होकर इन नेताओं ने अपने पद से खगड़िया जिला जदयू द्वारा प्रदत पदों से इस्तीफा दे दिया है तथा इनके साथ सैकड़ों कार्यकत्ताओं ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया।
वहीं साधना देवी ने साफ शब्दों में कहा कि वे भी जिलाध्यक्ष पद पर रहकर पार्टी की और समाज की निःस्वार्थ भावना से काम कर चुकी हैं। लेकिन वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने पार्टी के बैनर को बेच कर धन बटोरने का दुस्साहस किया है। आश्चर्य है कि माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर मंच तक पहुंचने, माला पहनाने एवं हेलिपेड पर स्वागत करने के लिए भी राशि वसूली गई। इन बातों का बहुत बुरा असर जिले में कार्य कर रहे जदयू कार्यकत्ताओं एवं नेताओं के सेहत पर पड़ा है। आखिर कबतक जदयू के लिए मर मिटने वाले लोग और माननीय नीतीशजी के नेतृत्व को पूजने वाले लोग इन दो तथाकथित नेताओं के इशारे पर नाचते रहेंगे।
आज के प्रेसवार्ता में उपस्थित नेताओं ने खुलकर कहा कि वर्तमान जदयू जिालाध्यक्ष सह एमएलसी सोनेलाल मेहता शाम में शराब सेवन के बाद अपना आपा खो देते हैं। जबकि माननीय नीतीश जी ने शराबबंदी कानून बनाकर सम्पूर्ण राष्ट्र को एक बड़ा संदेश दिया है। वहीं अलौली प्रखंड प्रमुख व जदयू नेता नवीन कुमार ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ने पार्टी की गरिमा धूल में मिलाने का कार्य किया है। उन्हेांने कहा कि लगातार जदयू नेताओं द्वारा त्याग पत्र देकर जिले में जदयू पार्टी को बचाने का प्रया किया जा रहा है क्योंकि तमाम लोगों को माननीय नीतीश कुमार पर भरोसा रहा है और आगे भी रहेगा। आश्चर्य है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी ऐसे लोगों को पार्टी से निकालकर पार्टी की मर्यादा क्यों नहीं बचाई जा रही ?
इन लोगों द्वारा लिखित त्यागपत्र दिये गये, जिसकी सूची इस प्रकार है-
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।