
KHAGARIA : मकरसंक्रांति के अवसर पर सदर विधायक पूनम देवी यादव के आवास पर होगा दही-चूरा का सामुहिक भोज… गरीबों, पीड़ितों, असहायों, विधवाओं, बुजुर्ग महिला-पुरूषोें को ससम्मान कम्बल देने की परंपरा जारी रहेगी- साम्बीर/ युवा जदयू नेता
KHAGARIA : कल मकरसंक्रांति के अवसर पर सदर विधायक पूनम देवी यादव के आवास पर होगा दही-चूरा का सामुहिक भोज… गरीबों, पीड़ितों, असहायों, विधवाओं, बुजुर्ग महिला-पुरूषोें को ससम्मान कम्बल देने की परंपरा जारी रहेगी- साम्बीर/ युवा जदयू नेता
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिला के राजनीतिक महकमा के बहुचर्चित हस्तियों में शुमार रहे लोकप्रिय, जनप्रिय नेता व गरीबों-मजलूमों,महादलितों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के मसीहा पूर्व विधायक रणवीर यादव, इनकी पत्नी जदयू की खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव व पूर्व सांसद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव के जीवन का यथार्थ गरीबों-पीड़ितों-असहायों के प्रति संवेदनशील रहा है। मालूम हो कि वर्ष 2004 के भीषण बाढ़ से त्रस्त दरभंगा, सुपौल,समस्तीपुर, खगड़िया जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों को जो विस्थापित होकर खगड़िया की धरती पर शरण लिये हुए थे उनके बीच दिल खोलकर खाद्यान्, वस्त्र की सहायता उपलब्ध कराई गई थी। चाहे बाढ़ हो, अग्नि पीड़ित लोंग हों या लाचार व बीमार हों , सदर विधायक द्वारा हमेशा अपने कोष से सहायता दी जाती रही है ।जबकि गत वर्ष बाढ़ के दौरान विधायक पूनम देवी यादव ने सघन दौरा कर बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले तमाम सहायता इन बाढ़ पीड़ितों के बीच उपलब्ध कराने के मद्देनजर सजग रहीं। इन हस्तियों द्वारा लगातार गरीबों, पीड़ितों, असहायों को सहायता उपलब्ध कराना इनकी परंपरा रही है, जो सराहनीय और अनुकरणीय है।
बात करें तो खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव के आवास, साम्भवी सदन चुकती, मानसी में प्रत्येक वर्ष जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों से आये गरीबों, पीड़ितों, असहायों, विधवाओं, बुजुर्ग महिला-पुरूषों को खगड़िया के धरती पुत्र क्रांतिदर्शी नेता ,गरीबों के रहनुमा पूर्व विधायक रणवीर यादव द्वारा जो मकरसंक्रांति के मौके पर इच्छापूर्ण चुरा-दही का भोजन कराने के साथ साथ ठंढ़ से बचाव हेतु कम्बल वितरण करने का कार्य लगनशीलता एवं उत्साह पूर्वक निःस्वार्थ भावना से करते रहें हैं। इनके साथ इन पवित्र कार्यों में सदर विधायक पूनम देवी यादव तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव की सहभागिता काफी सराहनीय रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के अवसर पर साम्भवी सदन चुकती में गरीबों के बीच कंबल वितरण करने की तैयारी विधायक पूनम देवी यादव तथा उनके पुत्र युवातुर्क नेता युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव द्वारा उत्साह पूर्वक की जा रही है। इधर युवा नेता साम्बवीर यादव ने बताया कि कम्बल वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता जो गरीबों,पीड़ितों, पिछड़े, दबे कुचले और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की सेवा-सहायता करते आये हैं उसे निभाने का भरसक प्रयास मात्र है ,जो समाज के दबे-कुचले,गरीबों, पीड़ितों व वंचितों के सम्मान में अनवरत सेवा सहायता कार्य चलता रहेगा। उन्होंने रणवीर फैंस एसोसिएशन ,राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा,वीर बंधु संस्थान तथा राजग गठबंधन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित रणवीर-पूनम को चाहने वालों को इस पुनीत कार्य में 14 जनवरी को साम्भवी सदन, चुकती सहृदय आमंत्रित किया है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।