खगड़िया:  कल दिनांक 4 जनवरी 2020 को खगड़िया की धरती सीएम नीतीश कुमार का आगमन… .सभास्थल का जायजा लेने पहुंची सदर विधायक पूनम देवी यादव… मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत में युवाओं सहित अमनपंसद नागरिकों को शामिल होने की हम अपील करते हैं-साम्बवीर यादव/जदयू के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह वास्तुविद

खगड़िया:  कल दिनांक 4 जनवरी 2020 को खगड़िया की धरती सीएम नीतीश कुमार का आगमन… .सभास्थल का जायजा लेने पहुंची सदर विधायक पूनम देवी यादव…
मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत में युवाओं सहित अमनपंसद नागरिकों को शामिल होने की हम अपील करते हैं-साम्बवीर यादव/जदयू के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह वास्तुविद…बेलदौर/कोशी एक्सप्रेस/ विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि कल दिनांक 4 जनवरी 2020 माननीय सीएम नीतीश कुमार का खगड़िया की धरती पर आगमन होने जा रहा है। ेमाननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की ओर से युद्ध स्तर पर लगातार व्यवस्था मजबूत की गई है।
मालूम हो कि शुक्रवार को खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव, डीएम अनिरूद्ध कुमार, एसपी (अभियान) राज कुमार राज, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव सहित कई पदाधिकारियों ने तेलिहार में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी का जायजा लिया।
विधायक श्रीमती यादव ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम की तैयारी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आवश्यक सभी कॉरम जिला प्रशासन के स्तर पर पूरी कर ली गई है। मौके पर बेलदौड़ प्रखण्ड के प्रमुख विकास पासवान, कुन्दन कुमार यादव व दर्जनों जिला के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे ।
जदयू के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह वास्तुविद साम्बीर यादव ने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि माननीय मुख्यंमंत्री श्री नीतीश कुमारजी का हार्दिक स्नेह खगड़िया जिलेवासियों के साथ रहा है। इसीलिए उनके आगमन पर जिले के तमाम युवाओं को खासकर शामिल होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह जिला पिछड़ा तथा बाढ़ ग्रस्त होने के बावजूद माननीय नीतीशजी के शासनकाल में सर्वांगीेण विकास की ओर बढ़ रहा है। वहीं साम्बीर ने लोगों को याद दिलाया कि जब बिलगेड्स बिहार आकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर कहा था कि बिहार के विकास के लिए जो सपना उनके मन पल रहा था, वो सारे सपने नीतीशजी पूरा करते हुए दिख रहे हैं।
विदित हो कि जल जीवन हरियाली योजना का शंखनाद माननीय नीतीशजी ने किया है जिसे पूरा करना तमाम प्रदेशवासयिों का कत्तव्र्य है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close