खगड़िया- बेलदौर:CM नीतीश कुमार पूर्व निर्धारित ‘जल जीवन हरियाली’ कार्यक्रम के छठवें चरण तहत उड़नखटोला से पहुंचे तेलिहार…सर्वप्रथम मौजूद अपार जनसमूह का उन्होंने किया ह्दय से आभार व्यक्त… मंच पर सांसद चौ. महबूब अलि कैसर, विधायक पन्नालाल पटेल, आर.एन सिंह, पूनम देवी यादव, एमएलसी सोनेलाल मेहता, डा. संजीव, साम्बीर सहित अन्य गणमान्य लोग थे उपस्थित… जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तैयारी रही काबिलेतारीफ…

खगड़िया- बेलदौर:CM नीतीश कुमार पूर्व निर्धारित ‘जल जीवन हरियाली’ कार्यक्रम के छठवें चरण तहत उड़नखटोला से पहुंचे तेलिहार…सर्वप्रथम मौजूद अपार जनसमूह का उन्होंने किया ह्दय से आभार व्यक्त… मंच पर सांसद चौ. महबूब अलि कैसर, विधायक पन्नालाल पटेल, आर.एन सिंह, पूनम देवी यादव, एमएलसी सोनेलाल मेहता, डा. संजीव, साम्बीर सहित अन्य गणमान्य लोग थे उपस्थित... जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तैयारी रही काबिलेतारीफ…   @ मो नैयर व नवीन कुमार की रिपोर्टखगड़िया/बेलदौर/ आज दिनांक 4 जनवरी 2020 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत बिहार के मुखिया व सीएम नीतीश कुमार अपने ‘जल जीवन हरियाली’ कार्यक्रम के छठवें चरण तहत उड़नखटोला से बेलदौर प्रखंड अन्तर्गत तेलिहार गांव पहुंचे। वहीं मंच पर सांसद चै. महबूब अलि कैसर, बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल, परबत्ता विधायक आर.एन सिंह, सदर विधायक पूनम देवी यादव, एमएलसी सोनेलाल मेहता, डा. संजीव कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव, मुखिया अनिल सिंह, सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत विकासानात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. वहीं उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान, शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ हमलोग फिर मानव शृंखला बनायेंगे. पर्यावरण के संरक्षण के लिए जो अभियान है, उसमें आपलोग जरूर भाग लीजिये. इस बार 19 जनवरी को जो मानव शृंखला बनेगी, उसमें आपलोग जरूर भाग लें. हर घर बिजली देने का वादा किया था, जिसे अक्टूबर 2018 में पूरा किया. जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए मानव शृंखला बनेगी, उसकी चर्चा भी सब जगह होगी।
सीएम नीतीश कुमार जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर लोगों को कुदरत के बारे में कहा कि हमलोग समय रहते सचेत नहीं हुए, तो गंभीर परिणाम सामने आयेंगे. साथ ही उन्होंने जीवन के लिए जल और हरियाली की महत्ता के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी. उन्होंने अक्षय ऊर्जा सौर ऊर्जा के बारे में भी लोगों को बताया।
विदित हो कि सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 22 सौ करोड़ की लागत से 250 योजनाओं की आधारशिला रखी ।और लगभग 73 करोड़ की 126 योजनाओं का उद्घाटन किया। वे दो करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए बैसी जलकर का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। इस अवसर पर कहीं से भी कोई अप्रिय बातों की सूचना नहीं मिली हैं। उक्त भव्य कार्यक्रम और योजनाओं को सिलसिले बार तरीकें से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास सफलतापूर्वक कराने में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ को श्रेय जाता है। मा. नीतीशीजी के आगमन से जिलेवासियों के दिलों में उनके प्रति आदर और स्नेह कायम हुआ है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close